कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उनके कनाडा वाले कैप्स कैफे में एक बार फिर से फायरिंग की गई है। यह एक महीने में दूसरी बार है, जब उनके कैफे पर हमला किया गया। बता दें कि इस बार गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा गया, “जय श्री राम। सत श्री अकाल, सभी भाइयों को राम राम। सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में आज हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लन ने ली है। हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। यदि वह अब भी जवाब नहीं देता है, तो हम जल्द ही मुंबई में अगली कार्रवाई करेंगे।”
मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां कर रही हैं जांच
वहीं, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें गोलियों की आवाज सुनाई दे रही हैं। वहीं, अब मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। फिलहाल इस हमले को लेकर कपिल शर्मा या उनके कैफे द्वारा अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
जुलाई में हुआ था पहला हमला
कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी के इस कैफे की ओपनिंग जून के आखिर और जुलाई के शुरुआत में ही हुई थी। इसके बाद 10 जुलाई को उनके कैफे पर पहली बार हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा सूचीबद्ध मोस्ट वांटेड आतंकवादी लाडी प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ है।
पहली बार हमला होने के कुछ दिन बाद कैप्स कैफे ने एक पोस्ट किया और यह जानकारी दी थी कि उन्होंने फिर से अपना कैफे ओपन कर लिया, लेकिन अब फिर ऐसी घटना हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि अब कपिल आगे क्या फैसला लेते हैं।