बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कानूनी पचड़ों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों कलाकारों और अन्य के खिलाफ राजस्थान के भरतपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल, इनके खिलाफ एफआईआर वकील कीर्ति सिंह ने दर्ज कराई है, जिन्होंने कुछ समय पहले ही हुंडई कार खरीदी थी। लेकिन, अब कार में खराबी आने की वजह से उन्होंने कंपनी और डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अब दीपिका और शाहरुख इसके ब्रैंड एम्बेसडर थे तो इस एफआईआर में उनका नाम भी शामिल है।
वकील कीर्ति सिंह ने 2022 में हुंडई की अल्कज़ार कार को 23.97 लाख रुपये में हरियाणा के सोनीपत से खरीदा था लेकिन, वह इस कार में समस्या फेस कर रही थीं। कार में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्होंने डीलर से संपर्क किया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते उन्होंने कंपनी के मालिक और प्रचार करने वाले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण समेत अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा के जरिए मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने धोखाधड़ी के साथ ही आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।
कार के इंजन सिस्टम में समस्या
एफआईआर में कीर्ति सिंह ने दावा किया और कहा कि खरीद के समय सोनीपत में हुंडई कार डीलरों ने उनसे कहा था कि वह कार चलाएं और उन्हें कोई समस्या नहीं होगी और अगर उन्हें कोई समस्या आती है तो वह इसके लिए जिम्मेदार होंगे। एफआईआर के अनुसार, कीर्ति सिंह ने कहा, ‘कार खरीदने के कुछ समय बाद ही उसमें तकनीकी खराबी आने लगी। मुख्य तकनीकी खराबी यह है कि अगर हम गाड़ी चलाते समय स्पीड बढ़ाते हैं या ओवरटेक करना चाहते हैं तो कार कांपने लगती है, लेकिन उसकी स्पीड नहीं बढ़ती और इंजन सिस्टम में खराबी आ जाती है।’ उनका कहना है कि इसकी वजह से उनकी और उसके परिवार की जान कई बार खतरे में पड़ चुकी है।’
डीलरशिप की ओर से किया गया इनकार
वकील साहिबा की एफआईआर के मुताबिक, उन्होंने कार में आ रही तकनीकी समस्या के बारे में संबंधित डीलर को बताया तो उन्होंने कहा कि इसे ठीक नहीं किया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से ही समस्या है। उनका कहना है कि उन्होंने इस समस्या को ठीक करने के लिए उपाय भी सुझाए लेकिन ये समस्या बार-बार आती रही, जिसकी वजह से कई बार उनके और परिवार के जान पर बन आई। इसकी वजह से आर्थिक बोझ सहना पड़ा।
कीर्ति सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उन्होंने डीलरशिप को इस बारे में बताया और समस्या का समाधान करने या कार बदलने के लिए कहा तो उन्होंने इससे साफ मना कर दिया। उन पर धोखाधड़ी और साजिश का आरोप लगाते हुए, कीर्ति सिंह ने कहा कि उन्हें पहले से ही खराबी के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने यह बात उनसे छिपाई। उन्हें इसकी वजह से भारी आर्थिक, शारीरिक और मानसिक बोझ सहना पड़ा। उन्होंने कहा कि वो अभी भी कार का लोन चुका रही हैं। इसलिए, उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली द एपिक’ का टीजर आउट; प्रभास की फिल्म के दोनों पार्ट का एक साथ ले सकेंगे मजा, जानिए किस दिन होगी रिलीज