राहुल गांधी का एक वायरल वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। बताया गया कि राहुल गांधी किसी पार्टी में शामिल होने नेपाल पहुंचे हैं। भाजपा इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर तंज कस रही है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि वो अपने एक मित्र की शादी में गए हुए थे। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चाएं हो रही हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी इस पर ट्वीट किया है।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर लिखा कि “कोई भी पार्टी कर सकता है, कोई भी शादी में जा सकता है कोई भी.. ना पार्टी करना गुनाह है , ना शादी में जाना सिम्पल!” सोशल मीडिया पर लोग भी विनोद कापड़ी के इस राय पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रतीक शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुद्दा आप जो बोल रहे हो वो नहीं है, मुद्दा ये है कि वो किसके साथ हैं? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते हैं?’ तृप्ति गर्ग नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मशरूम खाना गुनाह है, अच्छे कपड़े पहनना गुनाह है, विदेश में इंडिया को रिप्रेजेंटेट करना गुनाह है..पर पार्टी करना गुनाह नहीं है, वाह।’
सुनील कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘निजी जिंदगी है, कुछ भी करो परंतु जनप्रतिनिधि को पब में जाने से बचना चाहिये। लाखों करोड़ों लोगों का विश्वास होता है जनप्रतिनिधि। वैसे पब में किस-किस ने शादी अटैंड की है।’ विशाल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राहुल गांधी जी तो इनविटेशन पर गए हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी तो बगैर इनविटेशन के नवाज शरीफ जी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे।’
लोकेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिक्कत ये नहीं है कि वो पार्टी कर रहे हैं, दिक्कत ये है कि लोग उनसे बेकार की उम्मीदें पाले हुए हैं। भाजपा को हराना उनके बस की बात नहीं है। भाजपा को हराना है तो 24*7 राजनीति में समय देना होगा।’ शामेंद्र भदौरिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोई भी चाईनीज राजदूत से मिल सकता है, कोई भी देश की जासूसी करने में मदद कर सकता है, कोई भी देश को तोड़ने के लिए बाहरी देशों से पैसा मांग सकता है।’
आशीष दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोई भी कुछ भी पहन सकता है तो फिर किसी के विदेश दौरे के दौरान कपड़े पर सवाल क्यों उठाए जाते हैं? सिम्पल।’ राम भदौरिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिल्कुल जा सकता हैं। नेता भी तो इंसान ही है। पार्टी करो, एन्जॉय करो, विदेशी रिलेशन भी मजबूत हो रहे हैं, अकेले मोदी जी की जिम्मेदारी तो नहीं है।’