दिल्ली में शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से 17 अक्टूबर को 9 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये केस फर्जी है और भाजपा ने उन्हें फसाने के लिए साजिश की है।
सिसोदिया ने कहा,”इन्होंने सीबीआई में केस किसी घोटाले की जांच के लिए नहीं करा रखा है। इन्होंने मेरे खिलाफ जो केस करा रखा है वो दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को कामयाब कराने के लिए करा रखा है।” अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सिसोदिया का वीडियो शेयर कर तंज कसा है और नसीहत दी है।
अशोक पंडित ने लिखा,”नर्सरी के बच्चे भी इससे बेहतर नाटक कर लेंगे।” उन्होंने दूसरे ट्वीट में भी सिसोदिया पर तंज कसते हुए लिखा,”खराब स्क्रिप्ट। कोई अच्छा राइटर ले लेते भाई।” अशोक पंडित ने एक और ट्वीट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। लिखा,”अरविंद केजरीवाल शॉक में हैं और दुखी हैं। उनकी भविष्यवाणी गलत हो गई। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार नहीं किया गया।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
पीयूष कांत नाम के यूजर ने मनीष सिसोदिया के बयान वाले वीडियो पर लिखा,”मुझे लगता है कि सीबीआई को मनीष की प्रेस कॉन्फ्रेंस का संज्ञान लेना चाहिए और ये सामने आना चाहिए कि पूछताछ के दौरान क्या हुआ है।” केआर नाम के यूजर ने लिखा,”सिसोदिया की गिरफ्तारी की उम्मीद में, केजरीवाल एक नाटक के मंचन के लिए पटकथा के साथ तैयार थे। लेकिन, उन्हें बस सीबीआई ने मूर्ख बनाया। अब, पटकथा को फिर से लिखना पड़ेगा।”
बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अशोक पंडित ने गुस्सा जाहिर किया था। दरअसल, केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद भगत सिंह से कर दी थी। इस पर वे बिफर गए थे।
इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी बहस छिड़ी। अशोक पंडित भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर भड़क गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये किसने कह दिया कि भगत सिंह चोर थे? आपके साथियों ने डकैती की है और भगत सिंह जी ने हमें आज़ादी दिलाई। थोड़ा ट्यूशन ले लो।”