बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए तमाम सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते हैं। हाल ही में अशोक पंडित ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। दरअसल राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर ट्वीट किया। इस दौरान उन्होंन मीडिया पर तंज कसते हुए उसे भीगी बिल्ली बता दिया। राहुल ने लिखा, ‘मीडिया भीगी बिल्ली बनी हुई है। वो सच्चाई को नहीं दिखाना चाहती। लेकिन लद्दाख में क्या हो रहा है, इसको हर भारतीय सैन्य अफसर और सैनिक जानता है ये उनके खून में बहता है।’

राहुल गांधी का ये ट्वीट फिल्ममेकर अशोक पंडित को रास नहीं आया और उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘मिस्टर गांधी ये इमरजेंसी के दिन नहीं हैं, जो आपकी दादी ने लगाई थी, जहां मीडिया ने मज़ाक उड़ाया था। संस्थानों और व्यक्तियों से स्वतंत्रता छीनना आपकी संस्कृति है। एक पत्रकार अर्णब गोस्वामी आपकी मां को उनके असली नाम से पुकाराते हैं तो आप लोग उनके खिलाफ 100 की एफआईआर दर्ज कराते हो।’

वहीं यूथ कांग्रेस द्वारा एक ट्वीट किया गया जिसमें उसके ऑफिशियल पेज पर लिखा गया, ‘बीजेपी ने चाहे जितनी कोशिश की हो, पर कभी भी पूरी यूपी बीजेपी मिलकर भी प्रियंका गांधी जैसी आधी नेता भी नहीं बन सकती।’ इसका जवाब देते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधते हुए लिखा, ‘आधे नेता से आपका क्या मतलब है? या तो कोई नेता है या नेता नहीं है। वैसे इंदिरा गांधी की तरह दिखने के अलावा समाज के लिए इनका क्या योगदान है।’

गौरतलब है कि लद्दाख में बीते काफी दिनों से भारत और चीनी सेना के बीच लगातार तनातनी जारी है। इस दौरान दोनों देशों के सेना के अधिकारियों के बीच बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं। लेकिन लद्दाख में चीनी सेना से चल रहे विवाद के बीच इसे लेकर देश में राजनीति भी अब शुरू हो चुकी है। लद्दाख मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच बहस तेज हो चुकी है। राहुल गांधी लगातार भारत-चीन सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल कर रहे हैं।