फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की एक पोस्ट पर जवाब दिया। दरअसल, सुरजेवाला ने अपनी पोस्ट में गुजरात की सत्ता में फेरबदल को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था। अशोक पंडित ने इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्हें पंजाब संभालने की नसीहत दी।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी पोस्ट में लिखा था- ‘आज दो बातें सामने आई हैं, पहली-सभी भाजपा शासित राज्यों में अंदरूनी खींचतान है। चाहे वह गुजरात हो, राजस्थान हो, यूपी, एमपी, असम या हरियाणा हो। दूसरी- भक्त मीडिया भाजपा में भाईचारे की लड़ाई से बेखबर है, क्योंकि उनका पूरा ध्यान विपक्ष शासित राज्यों पर है।’ सुरजेवाला की इसी पोस्ट पर अशोक पंडित बिफरते हुए नजर आए और लिखा- ‘पंजाब संभाल लो सुरजेवाला जी, BJP की चिंता छोड़ दो!’
सुरजेवाला ने एक पोस्ट और करते हुए उन 9 राज्यों का हवाला भी दिया जिन राज्यों में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेताओं के बीच झगड़ा चल रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘BJP- भयानक झगड़ा पार्टी। 1. UP-योगी VS मोदी 2.राजस्थान-वसुंधरा VS मोदी 3.कर्नाटक-येदियुरप्पा VS मोदी 4.MP-शिवराज VS नरोत्तम-कैलाश 5.उत्तराखंड- तीरथ त्रिवेंद्र,धामी VS दिल्ली 6.गोवा-प्रमोद सावंत VS विश्वजीत राणे 7-हरियाणा-खट्टर VS विज 8.HP-जयराम VS अनुराग 9.गुजरात-रूपानी VS मोदी-शाह।’
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी दो ट्वीट सामने आए, जिसमें तंज भरे अंदाज में बीजेपी के लिए कहा गया- ‘पूरे देश में 14000 लोगों की पसंद भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। ये नरेंद्र मोदी की तरफ़ से गुजरात की जनता के मुंह पर करारा तमाचा है।’ दूसरी पोस्ट में कहा गया- ‘मुख्यमंत्री नहीं प्रधानमंत्री बदलो।’
अशोक पंडित ने भी इसका भी जवाब देते हुए लिखा- ‘लोकसभा में सिर्फ़ 40 सीटों वाली पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी बीजेपी को भाषण दे रही है।’ वहीं, प्रधानमंत्री बदलने की सलाह वाली पोस्ट पर अशोक पंडित ने तंज कसा- ‘हलवा है क्या?’
बता दें, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में रविवार को आयोजित विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया।