पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच सभी दल के नेता वोटरों को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। यूपी की राजनीति में धर्म और जाति को मुद्दा ना बनाया जाए, ऐसा असंभव लगता है। प्रधानमंत्री मोदी कभी केदारनाथ पहुंचकर किसी योगी का भेष धारण कर लेते हैं तो कभी काशी पहुंचकर भगवा रंग में रंग जाते हैं। विपक्ष आरोप लगाता है कि पीएम मोदी इसके जरिए धर्म विशेष को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस के नेता जनेऊधारी बताते हैं और कई बार मंदिर पहुंचकर पूजापाठ करते दिखाई दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे ढोंग करार देते हैं। ऐसे में अब चुनाव के बीच एक बार फिर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर तंज कसा है।

अशोक पंडित ने राहुल गांधी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि बाबा फैन्सी ड्रेस में कितना भी भाग ले लो, आएगा तो योगी ही! अशोक पंडित ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें राहुल गांधी गले में माला धारण किये हुए हैं और माथे पर चन्दन भी लगाया हुआ है। इसके साथ ही राहुल गांधी के गले में भगवा गमछा भी है।

https://youtu.be/_HZrJZ8r-sI

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। सोनू भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि इनके सिर पर जालीदार टोपी ही सही लगती है। अमृत राजपुरोहित नाम के यूजर ने लिखा कि क्या हिन्दू धर्म का ठेका बीजेपी व आप ने लिया है। आप खुद पंडित हो कर मदिरापान करते हैं, हिन्दू धर्म मे चलता है क्या …आप लोगों का फर्जी हिन्दुत्व है।

आरके निगम नाम के यूजर ने लिखा कि गुरुजी, जच रहे हो! 2024 में इस ड्रेस कोड को पक्का कर दो, आपको अगर उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक के सभी वोट नहीं मिले तो आप नाम बदल लीजिएगा!

एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि फैन्सी ड्रेस में पहले नम्बर पर तो भाजपा के नेता हैं। उनके फैन्सी ड्रेस पर तो आप दंडवत हो जाते हैं पंडित जी। अजय कुमार खामेका नाम के यूजर ने पीएम मोदी की कई तस्वीरों को एक साथ शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया में फैन्सी ड्रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर।