नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है। पीएम मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए।

विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और आप समेत तमाम विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। 19 राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया है।

उन्होंने बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम से करवाने पर बीजेपी को घेर लिया है। वहीं उन्होंने उद्घाटन की तारीख पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इस दिन सावरकर की जयंती है। कांग्रेस APP और TMC द्वारा समारोह का बहिष्कार किए जाने पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने चुटकी ली है। अशोक पंडित कहा कहना है कि विपक्ष ने पहली बार कोई दिमाग का काम किया है।

अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर कांग्रेस और आप पार्टी का समारोह का बहिष्कार करने वाला ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि ‘चलो जान छूटी। पहली बार कोई अक्ल मंदी का काम किया इन्होंने। शुभ कार्य में ईश्वर अपने आप नेगेटिव एनर्जी को बाहर रखता है। वैसे भी 2024 के बाद लोग इन्हें पार्लियामेंट के बाहर ही रखेंगे। सोशल मीडिया अशोक पंडित का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अशोक पंडित के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही कहा, महिला आदिवासी राष्ट्रपति से भी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी जान छुटाती ही दिख रही है।’

प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप तो ऐसे बोल रहे हो जैसे ये भवन बीजेपी के खुद का है और वो हमेशा उसका ही रहेगा, ज्यादा से ज्यादा 24 का चुनाव बीजेपी जीतेगी उसके बाद जनता खुद ही बोर हो जाएगी, कर्नाटक में कितना नाटक किया बीजेपी लेकिन क्या मिला।’