देश के कई राज्यों में बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में बिजली कटौती से दुकानदार भी परेशान हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक दुकानदार बिजली कट जाने के बाद पंखे को रस्सी से बांधकर उसे चलाने की कोशिश कर रहा है। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। भाजपा के नेता भी चुटकी ले रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दुकानदार, अपनी दुकान में बैठकर पंखे को हाथ से चलने की कोशिश कर रहा है। एक अन्य व्यक्ति इसका वीडियो बनाते हुए कह रहा है कि “एक मौका दे दे केजरीवाल को, उन्होंने तो फ्री में बिजली देने का वादा किया था लेकिन जो पैसे से मिल रही थी, अब तो वो भी चली गई।”
इस वीडियो को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए बग्गा ने लिखा कि “पंजाब से से सीधा प्रसारण।” बग्गा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा कि “अरविंद केजरीवाल को एक्सपोज करने का इससे बढ़िया कोई तरीका नहीं हो सकता। गंदा मजाक अपने चरम पर है।”
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आशीष शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “ये खुद ही एक्सपोज हो रहे हैं एक मौका दे कर, किसी पूर्ण बहुमत सरकार के खिलाफ 50 दिन के अन्दर इस कदर नाराजगी पहली बार देखी है।’ रणवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अशोक जी, देख लेना कहीं पंजाब पुलिस आपके दरवाजे पर ना खड़ी हो।’
जॉन नाम की यूजर आईडी से लिखा गया कि ‘लोग समझ नहीं पाए, उन्होंने कहा था कि 100 यूनिट तक बिजली फ्री में देंगे लेकिन उसके बाद देंगे या नहीं, ये नहीं कहा था।’ कबीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे वीडियो मत शेयर करो, पंजाब पुलिस आ जाएगी।’ हरीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यूपी और एमपी में कितने घंटे बिजली आती है, बग्गा वो भी लाइव कर दो एक बार।’
बता दें कि पंजाब चुनाव के वक्त सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी बिजली फ्री देने का वादा किया था लेकिन अब कोयले की कमी की बात कह, कई राज्यों में भारी बिजली की कटौती हो रही है। ऐसे में वीडियो बनाकर, केजरीवाल पर तंज कसने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
