अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों (Indian and Chinese Soldiers) के बीच झड़प के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग भारतीय सेना (Indian Army) के शौर्य को सलाम कर रहे हैं तो कुछ सरकार पर तंज कस रहे हैं। इसी बीच जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने काग्रेस से कुछ सवाल किए है।

अशोक पंडित ने किया ट्वीट

दरअसल तवांग मुद्दे पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हमारे 20 बहादुर सैनिकों की शहादत के बाद भी चीन को दो टूक जवाब देने की बजाय पीएम ने “कोई नहीं घुस आया” का बयान देकर देश की सुरक्षा और संप्रभुता से ज्यादा अपनी “आभासी छवि” बनाए रखने में सारा ध्यान न लगाया होता तो चीन बार बार ये दुस्साहस करने की धृष्टता कभी नहीं करता। इस पर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले आप यह बताइए की सोनिया जी और राहुल गांधी ने चीन के नेताओं के साथ सीक्रेट मीटिंग क्यों की थी ?क्या वह देश को बतायेंगे ?’

कांग्रेस को बताया चीन का प्रवक्ता

अशोक पंडित ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘जब भी चाइना हम पर अटैक करता है कांग्रेस उनका ऑफिशियल प्रवक्ता बन कर उनकी जीत का ऐलान कर देता है हमारे देश के जवानों की क़ाबिलियत पर सवाल खड़े कर देते हैं !कितनी बड़ी विडंबना है यह लेकिन देश को अपनी सुरक्षा बल पर पूरा भरोसा है।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

फिल्ममेकर के इन ट्वीट्स पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरुणाचल प्रदेश में जाकर देखो कभी, हकीकत का पता चल जाएगा। 50-60 किमी की जमीन पहले ही चीन ने अधिग्रहित कर ली है।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘समझ नहीं आता की यदि मीटिंग सीक्रेट थी तो किसी को पता कैसे चला , मतलब मीटिंग सीक्रेट नहीं थी।’

कुमार विश्वास ने कही यह बात

वहीं कवि कुमार विश्वास ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि ‘विस्तारवादी चीन के नापाक इरादों को अपने फ़ौलादी सीने अड़ाकर नामुमकिन बना रहे,सरहद के हर फ़ौजी को दोनों हाथ जोड़कर कृतज्ञ प्रणाम। किसी पर भरोसा हो न हो,आप पर पूरे देश को भरोसा था,है और रहेगा कि आपके रहते सरहद सुरक्षित है। आपके चिंतित परिवारों को पूरे देश के स्नेह से भरा आलिंगन।’