केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया है। इस दौरान कुछ सामान को उन्होंने महंगा किया है तो वहीं कुछ चीजें सस्ती भी हुई हैं । इस बार के बजट में मध्यम वर्गों का खासा ख्याल रखा गया है। पीएम मोदी (PM Modi) बजट 2023 (Budget 2023) की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि इस बजट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में कोई बात नहीं की गई। बजट से पहेल उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी कुछ राहत मिलेगी।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इस पर जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एंटरटेनमेंट के बारे में कोई नहीं सोचता है। जबकि फिल्म इंडस्ट्री हर साल सबसे ज्यादा टैक्स भरती है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को नजर अंदाज किया जाता है

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने हाल ही में ‘एएनआई’ से बात करते हुए कहा कि ‘हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री देश में सबसे बड़ी टैक्सपेयर है। फिल्‍म इंडस्‍ट्री हर साल सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरती है, लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे मनोरंजन जगत को हमेशा से ही सभी सरकारों ने इग्नोर किया है। बजट में जिस तरह से दूसरी इंडस्‍ट्रीज के बारे में बात की गई, फिल्म इंडस्‍ट्री के बारे में कोई बात भी नहीं की गई।’

हमारे बारे में कोई नहीं सोचता

अशोक पंडित ने आगे कहा कि ‘जिस तरह से दूसरे उद्योगों फायदे के बारे में सोचा जाता है, कोई भी हमारी इंडस्‍ट्री के बारे में नहीं सोचता है। कोई भी इस बारे में नहीं सोचता है कि फिल्म इंडस्‍ट्री को कैसे बचाया जाए, इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए। हम इस देश के सबसे बड़े करदाता हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने घरों में बैठे लोगों का भी मनोरंजन किया है। हमारी फिल्मों इंडस्ट्री की वजह से ही लोग डिप्रेशन का शिकार होने से बचे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने किया बजट का स्वागत

वहीं विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शानदार बजट। बधाई हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण। भारत को और अधिक शक्तिशाली बनाया जाए।