बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख (Shahrukh Khan) खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। जिसकी वजह है फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग।’ कई दिनों से गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Pdukone) की ‘भगवा बिकिनी’ को लेकर विवाद जारी है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग की जा रही है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने नेताओं और मंत्रियों को फिल्मों पर गैर जरूरी बयान देने से बचने को कहा था। अब इस पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुराग का कहना है कि अगर पीएम मोदी ने यह बात चार साल पहले कह दी होती तो इसका फायदा जरूर होता। अब चीजें हाथ से बहुत बाहर निकल गई हैं।
पीएम मोदी के बयान पर अनुराग कश्यप ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘ऑलमोस्ट लव विद मोहब्बत’ के ट्रेलर लॉन्च के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘पीएम ने यब बात अगर चार साल पहले कही होती तो इस बात का कोई फायदा भी होता। अब मुझे नहीं लगता कि इस बात का कोई असर होगा। अब चीजें हाथ से ज्यादा आगे निकली हुई हैं। मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा। जब आप अपनी चुप्पी से पक्षपात और नफरत को ताकतवर बनाते हो। अब वो इतनी ज्यादा सशक्त हो चुकी हैं कि भीड़ काबू से बाहर निकल चुकी है।’
पीएम ने क्या कहा था
बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे दिन बिना किसी का नाम लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को फिल्मों पर गैरजरूरी टिप्पणी से बचना चाहिए। ऐसे मुद्दों से जितना बचा जाए, उतना ठीक होता है। फिल्मों पर ऐसी टिप्पणियों ने पार्टी के विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। मालूम हो कि बीते समय में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं की ओर से फिल्मों को लेकर कई विवादित बयान दिए गए हैं।