सांसद और एक्टर रवि किशन एक बार फिर खबरों में हैं। हाल ही में उन पर एक बड़ा आरोप लगाया गाया हैं। दरअसल भोजपूरी के जाने माने डायरेक्टर विनोद तिवारी ने कुछ दिन पहले अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था।

उन्होंने इस फिल्म का नाम ‘जिला गोरखपुर’ बताया। वहीं इससे पहले सुपरस्टार रवि किशन ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया था पोस्टर के सामने आने के बाद विनोद ने कहा कि उनकी फिल्म के टाइटल को चुराया गया है। रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस फिल्म पर हो रहा हैं विवाद

डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि 2016 में मैंने एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम था जिला गोरखपुर। हफ्ते दस दिन पहले मुझे मालूम चला कि रवि किशन भी गोरखपुर पर कोई फिल्म बना रहे हैं। यह टाइटल इम्पा दे ही नहीं सकता है, क्योंकि इस टाइटिल का कॉपीराइट मेरे पास 6 साल पहले से है। मैंने 6 साल पहले ही अपनी फिल्म के टाइटिल का कॉपीराइट करवा लिया था। मैंने रवि किशन जी को भी पर्सनल मैसेज किया है और उनसे टाइटल को लेकर सवाल किए हैं।

रवि किशन पर टाइटल चोरी करने का आरोप

उन्होंने आगे बताया कि हमारे कॉमन मित्र को मैंने यह कहानी सुनाई थी। राजेश मित्रा ने रवि जी को आज से ढेड़ साल पहले यह कहानी बताई थी। उनके मैनेजर से भी इस प्रोजेक्ट के सिलसिले पर बात हुई थी। मैं उनसे मुलाकात करना चाहता था लेकिन बात नहीं बनी। अभी जब मैंने इंस्टा पर उनका पोस्टर देखा, तो बिल्कुल मेरी फिल्म के पोस्टर की तरह है। उनका यह पोस्टर देखकर मैं हैरान हूं, माननिय सांसद जी को हम जैसे लोगों की मेहनत पर तवज्जों देनी चाहिए। हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी लैंग्वेज में मेरा अधिकार है। इम्पा ने रवि जी के नाम पर ही नोटिस जारी किया है।

योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है फिल्म?

रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह फिल्म यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर आधारित है। इसपर डायरेक्टर विनोद कहते हैं कि मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में यह सफाई दी है कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ पर नहीं है, बल्कि यह एक छात्र संघ नेता की कहानी है।