मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक पीएम मोदी से हुई मुलाकात का खुलासा कर काफी चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि जब वह किसानों के सिलसिले में पीएम मोदी से बात कर रहे थे तो उनमें बहुत घमंड नजर आ रहा था। इसके साथ ही गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बताया कि पांच मिनट की मुलाकात में उनकी और प्रधानमंत्री मोदी की लड़ाई भी हो गई। गवर्नर सत्यपाल मलिक अपने इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर एक पक्ष के निशाने पर आ गए हैं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी उनपर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल ये प्रियंका नाम की मोहतरमा से काफी इंप्रेस हैं। सत्यपाल मलिक को लेकर किया गया अशोक पंडित का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सत्यपाल मलिक आपके उस सपने का क्या हुआ जो बाड़मेर के विरात्रा माता मंदिर के पास घर बनाने वाले थे?”
फिल्म निर्माता अशोक पंडित यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने ट्वीट में गवर्नर को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “देश यह भी जानता है कि आजकल आप प्रियंका नाम की मोहतरमा से काफी इंप्रेस हैं।” उनके इस ट्वीट को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म निर्माता से सवाल करते हुए लिखा, “सर चीन ने गलवान घाटी में अपना झंडा फहराया है और आप किस बारे में बात कर रहे हैं?”
कल्पना नाम की यूजर ने फिल्म निर्माता के ट्वीट पर तंज कसते हुए गवर्नर सत्यपाल मलिक पर निशाना साधा और लिखा, “कोशिश अच्छी थी अमित शाह जी और मोदी जी के बीच फूट डालने की।” शिवम नाम के यूजर ने ट्वीट को लेकर फिल्म निर्माता पर निशाना साधा और लिखा, “अपने सपों के घर का भी बता दो। उनके लिए तो इतनी जगह है लोगों के दिल में कि यूपी वाले अपना घर भी दे देंगे।”
बता दें कि इसके अलावा पत्रकार सुशांत सिन्हा ने भी राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने लिखा था, “अगर गवर्नर साहब का पीएम मोदी से झगड़ा हो गया था तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया? कुछ भी बोलते हैं। ये झगड़ा करके चले आए, लेकिन हिम्मत नहीं हुई कि इस्तीफा लिख दें।”