बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर, निर्माता और लेखक बी सुभाष की बेटी श्वेता बब्बर इस दुनिया को अलविदा कह गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता का शनिवार यानी 22 जुलाई को निधन हो गया। श्वेता भी पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री का ही हिस्सा रही हैं।

फिलहाल अंतिम संस्कार को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जुलाई को श्वेता अपने घर में गिर गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, शनिवार की रात करीब एक बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में श्वेता बब्बर ने आखिरी सांस ली है। बीते साल फिल्ममेकर की पत्नी का भी निधन हो गया था और अब बेटी के चले जाने से उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

श्वेता बब्बर हो गई थीं लकवाग्रस्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता बब्बर 19 जुलाई को घर में गिर गई थी। इस दौरान उन्हें काफी चोटें आई थीं। उनका पैर लकवाग्रस्त हो गया था। श्वेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में क्लॉटिंग हो गई है। डॉक्टर्स ने बताया कि श्वेता के क्लॉटिंग ऐसी जगह हुई है, जिससे शरीर के अन्य अंगों तक खून का प्रवाह रुक रहा है।

तीन दिन तक श्वेता ने अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी और शनिवार को यह दुनिया छोड़ गईं। उनकी उम्र महज 48 वर्ष थी। पत्नी के बाद अब बेटी के निधन से बी सुभाष टूट गए हैं। पूरा परिवार शोक में डूबा है। बता दें कि श्वेता बब्बर भी डायरेक्शन में हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने साल 2009 में झूम नाम की एक टेलीफिल्म का निर्देशन किया था।

बी सुभाष की फिल्में

बब्बर सुभाष की फिल्मों की बात करें तो 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर से उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को स्टार बना दिया था। के अलावा ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘डांस डांस’, ‘जालिम’, ‘अपना कानून’, ‘तकदीक का बादशाह’, ‘आंधी तूफान’, ‘कमांडो’, ‘दुल्हन बनूं मैं तेरी’ समेत कई फिल्में बनाई हैं। बता दें कि बी सुभाष 79 साल के हैं और दो बेटियों और बेटों के पिता हैं। बॉलीवुड में उन्होंने करीब 18 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्ममेकर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। तब उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज के लिए बॉलीवुड में मदद की गुहार लगाई थी। तब सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी मदद भी की थी।