Fateh Vs Game Changer: नये साल का दूसरा हफ्ता मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्म थिएटर पर आने वाली है। इनमें ढेर सारा थ्रिल और एक्शन भी होने वाले हैं। सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म, ‘फतेह’ से लेकर शंकर की सोशल ड्रामा ‘गेम चेंजर’ और पीरियड एक्शन ड्रामा ‘डाकू महाराज’, डकैती थ्रिलर सीक्वल ‘डेन ऑफ थीव्स 2: पनटेरा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में आने वाले हफ्ते में रिलीज हो रही हैं। मगर आने वाले शुक्रवार यानी 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में आपस में टकराने वाली हैं और वो फिल्में हैं ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’।
फतेह
सबसे पहले हम आपको बता दें कि सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ के हीरो भी वो हैं और फिल्ममेकर भी। सोनू सूद ने इस फिल्म का डायरेक्ट की है और ये एक जस्टिस थ्रिलर है, जो 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है। फिल्म में लोन स्कैम, साइबर माफिया को लेकर है।
फिल्म में सोनू सूद ने पूर्व आर्मी अफसर का किरदार निभाया है। जो अपने अतीत को पीछे छोड़ शांत जीवन छोड़ पंजाब में रहने लगा है। मगर एक युवा लड़की साइबर क्राइम का शिकार हो जाती है और दिल्ली में गायब हो जाती है, तो फतेह साइबर माफिया से लड़ने और न्याय दिलाने के लिए वापस अपनी फॉर्म में आ जाता है और अपराधियों के छक्के छुड़ा देता है।
फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस को हैकर दिखाया है जो इस मिशन में फतेह का साथ देती है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, दिब्येंदु भट्टाचार्य भी दमदार किरदार में हैं।
99 रुपये में बिक रहे टिकट
सोनू सूद ने अपनी फिल्म को लेकर इंस्टग्राम पर फैंस को बड़ी जानकारी दी है और ये भी बताया कि इस फिल्म के टिकट 99 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, “साल 2020 में जब कोविड-19 आया, हजारों-लाखों लोग जो मुझ तक पहुंचना चाहते थे, उनके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई। उनके बैंक से पैसे निकल गए। मैं सोच रहा था कि ये कहानी जो आपके लिए बनाई है, वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचे! 10 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है और आपके लिए और पूरे देश के लिए पहले दिन इस फिल्म की टिकट 99 रुपये रहेगी। इस फिल्म की पूरी की पूरी कलेक्शन का जो प्रॉफिट होगा, वो सिर्फ चैरिटी में जाएगा।”
बता दें कि 8 जनवरी तक ‘फतेह’ के लगभग 2,000 टिकट बेचे गए थे। सबसे ज्यादा बिक्री पीवीआर आईनॉक्स से हुई। अब अनुमान लगाया गया कि फिल्म की रिलीज में एक दिन बाकी होने पर, ‘फतेह’ के 10,000-15,000 टिकट बिकने की उम्मीद है। टिकट की कीमतें 99 से 112 रुपये तक कर दी गई हैं और ये केवल पहले दिन के लिए है।
टिकट प्राइज और सोनू सूद की फैन फॉलोइंग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘फतेह’ 3 से 5 करोड़ की कमाई कर सकती है। जो इस फिल्म के लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा वीकेंड का भी इसे फायदा हो सकता है।
‘गेम चेंजर’ से होगी टक्कर
‘गेम चेंजर’ फिल्म निर्माता शंकर की एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। ‘शंकर’ ने पहले इंडियन (1996), मुधलवन (1999), शिवाजी द बॉस (2007) और रोबोट (2010) जैसी बड़ी फिल्में दी हैं। ‘गेम चेंजर’ के साथ वह एक राजनीतिक कहानी लेकर आ रहे हैं। आरआरआर की ग्लोबल सक्सेस के बाद राम चरण अपनी पहली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म की कहानी आईएएस ऑफिसर राम नंदन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्ट सिस्टम को सुधारने की कोशिश में लगा है। फिल्म की कहानी में तमिल निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज का भी योगदान है। इस कहानी में शासन, नैतिकता और न्याय जैसे विषयों को दिखाया गया है।
गानों पर लगी मोटी रकम
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में कुल 5 गाने हैं और उन्हें शूट करने में शंकर ने पूरे 75 करोड़ रुपये खर्चे हैं। गाने के सेट, लोकेशन, डांसर्स से लेकर सब कुछ एक दम हटके हैं। फिल्म मे राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी और एस जे सूर्या प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हो रही है।
बात इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की करें तो 7 जनवरी को मेकर्स ने इसकी बुकिंग खोल दी थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 4 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और मेकर्स ने अब तक 24 करोड़ का बिजनेस भी कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो फिल्म हिंदी बेल्ट से ही 5 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
डेन ऑफ थीव्स 2: पैंटारा
बता दें कि इन फिल्मों के अलावा ‘डेन ऑफ थीव्स 2: पैंटारा’ भी इन फिल्मों के साथ रिलीज हो रही है। क्रिस्चियन गुडेगास्ट द्वारा निर्देशित 2018 में आई ‘डेन ऑफ थीव्स’ का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म में जेरार्ड बटलर ने बिग निक की भूमिका निभाई है और पहले पार्ट में भी वो ही इस फिल्म के लीड थे। फिल्म स्पाई थ्रिलर है।
डाकू महाराज
इनके साथ ही ‘डाकू महाराज’ भी दो दिन बाद यानी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। ये फिल्म एक डाकू की कहानी है, जो निडर है और इसका किरदार नंदामुरी बालकृष्ण ने निभाया है। ये बालकृष्ण की 109वीं फिल्म है, जिसमें उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो न केवल अस्तित्व बल्कि अपने डोमेन स्थापित करने के लिए लड़ रहा है। बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा है।
फिल्म में बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल भी है और ये उनकी पहली तेलूगु फिल्म है, जिसमें वो बालकृष्ण के खिलाफ दिखाए गए हैं। इनके अलावा फिल्म में प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और रवि किशन भी हैं।