भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान आंदोलन के अग्रणी नेता राकेश टिकैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा है कि देश की सत्ता अपने खिलाफ एक शब्द को बर्दास्त नहीं कर रही और जो बोलता है उसे सजा मिलती है। टिकैत ने नरेंद्र मोदी की तुलना राजा से की है और कहा कि वो किम जोंग उन (साउथ कोरिया के तानाशाह) बन रहे हैं। साथ ही उन्होंने 6 महीने से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि यही सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी, ये मुझसे कोई भी लिखित रूप में ले सकता है।
नेशनल दस्तक नामक मीडिया संस्थान से बातचीत में राकेश टिकैत ने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर बातचीत की और इसी दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने कहा, ‘हर थाने को यह टारगेट देती है सरकार की एक दिन में डेढ़ दो सौ चालान करो। जितना भी जनता के जेब में पैसा है, उसे लूट लो- यही चल रहा है। ऑक्सीजन का सिलेंडर जिसकी 160 रुपए कीमत है, कोविड में 20- 25 हजार रुपए में बिका।’
राकेश टिकैत ने आगे कहा, ‘महंगाई इतनी बढ़ी है। अगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठा दी तो उसको सजा मिलेगी। राजा के खिलाफ़ बोलना मतलब सजा का हकदार है वो। राजा हैं क्या ये? ये तो किम जोंग उन बन रहे हैं कि दूसरा कोई बोल ही न सके। दूसरा अगर बोलेगा तो शूट एट साइट- तो हालत देश में ये हो गए हैं।’
किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, ‘किसान आंदोलन की जीत होगी, सरकार को यह बात माननी पड़ेगी। जब-जब देश पर मुसीबत आई, जब-जब सत्ता बेलगाम हुई दिल्ली की, देश की जनता ने उसका मुकाबला किया है और अब भी करेगी। यह वैचारिक क्रांति है, और ऐसी क्रांति कभी मरती नहीं है।’
राकेश टिकैत अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि किसान आंदोलन के रास्ते में आने वाले हर मुश्किल से वो लड़ेंगे। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में टिकैत ने लिखा, ‘ये आंदोलन फसल और नस्ल बचाने का है। इसके लिए हम हर लड़ाई लड़ेंगे।’