किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसका आरोप राकेश टिकैत ने बीजेपी पर लगाया है। राकेश टिकैत इस हमले के बाद बेहद गुस्से में हैं और दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर्स पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे लोग भी उन पर हमले को लेकर आक्रोशित हैं। राकेश टिकैत इस मसले पर लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी के सांसद-विधायक गुंडों से हमला कराएंगे तो उन्हें सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।

राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अलवर के काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद- विधायकों को सड़क पर निकलने नहीं दिया जाएगा।’ राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

समीर वर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये मत भूलो, आप जिस यूपी की बात कर रहे हो, वहां योगी राज चलता है। राकेश टिकैत जी अगर आपने बीजेपी के सांसद विधायकों को हानि पहुंचाई तो आपके ऊपर वहां हमला नहीं होगा। बस आपको कानपुर वाले विकास दुबे के जैसे TUV में लाया जाएगा, बाकी आप समझदार हैं।’

 

कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने राकेश टिकैत के ट्वीट पर जवाब दिया है, ‘ये दंगाई अब अन्नदाता पर हमले करने लगे।’ एक राष्ट्रभक्त नाम के यूजर लिखते हैं, ‘बढ़िया नौटंकी है। अपने आदमियों से हमला करवा कर भाजपा वालों को दोष दो। ये मशहूर होने का बढ़िया तरीका है।’

 

आपको बता दें कि राकेश टिकैत कृषि कानूनों के विरोध में देश के अलग- अलग राज्यों में जाकर किसान महापंचायतों को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में वो राजस्थान के अलवर में थे जहां उनके काफिले पर हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच चल रही है।

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राकेश टिकैत के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि राकेश टिकैत के काफिले पर BJP के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।