भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानूनों के विरोध में लगातार बीजेपी सरकार पर जुबानी हमले कर रहे हैं। वो अलग- अलग राज्यों में जाकर किसान महापंचायतों के जरिए किसानों को संगठित कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान के अलवर में उनके काफिले पर हमला हुआ जिसके लिए उन्होंने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप यादव समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। बहरहाल, राकेश टिकैत का किसान महापंचायतों में जाना जारी है और बीजेपी पर उनके हमले भी रुके नहीं हैं।

राकेश टिकैत हाल ही में अलीगढ़ के गोंडा में थे जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी की ये सरकार बिगड़ा हुआ घोड़ा है जिसे किसान ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बिगड़े घोड़े को ठीक करने का कोर्स एक साल का है और ये आंदोलन भी एक साल चलेगा। राकेश टिकैत बोले, ‘बैल अगर आफत करता है तो हम उसका इलाज करते हैं, उसे हल जोतने लायक बनाते हैं। ज्यादा आफत करता है तो हम उसका नाम फोड़ते हैं।’

राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार की तुलना बिगड़े घोड़े से की और कहा, ‘इस सरकार को बगैर इलाज किए छोड़ना नहीं है। ये सुधरेगी, लंबा वक्त लगेगा, क्योंकि बिगड़ा हुआ केस है। बिगड़े हुए घोड़े का नाक फोड़कर, उससे काम लेना कोई हल्का काम है। ये सरकार तो घोड़ा है जगह- जगह चख रहा। उसके नाक फोड़कर इसे खूंटे में बांधना, हल चलवाना, इसमें एक साल लगेगा। पूरा एक साल का कोर्स है।’

 

राकेश टिकैत ने खुद पर हुए हमले पर भी सरकार को घेरा और कहा कि जिस दिन किसान ऐसा करेंगे, उस दिन सरकार का इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लुटेरों की सरकार है। वो बोले, ‘पूरा देश बंदी बना लिया है इन्होंने, ये तो लुटेरे आ गए। ये आखिरी बादशाह लुटेरों का साबित होगा। इसका इलाज कर लो तो आगे कोई लुटेरा पांव नहीं रखेगा यहां।’  राकेश टिकैत ने लोगों से अपील की कि वो आंदोलन को लगातार चलाने में उनकी मदद करें।

 

राकेश टिकैत फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वो वहां के किसानों को संबोधित कर उनसे आंदोलन के दौरान संगठित रहने की अपील कर रहे हैं। राकेश टिकैत 4 और 5 अप्रैल को होने वाले किसान महापंचायतों का हिस्सा बनेंगे।