एक्टर-डायरेक्टर-निर्माता फरहान अख्तर की हालिया फिल्म ‘120 बहादुर’ को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है। कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी की वीरता पर आधारित यह वॉर फिल्म, जिसमें फरहान मेजर शैतान सिंह और राशि खन्ना उनकी पत्नी शगुन कंवर की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म में 1962 के चीन-भारत युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में शहीद हुए 120 सैनिकों की कहानी पर आधारित है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला इन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान के रूप में लिया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभाई है, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
रेखा गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरक नेतृत्व को दर्शाती है, जिनके कार्य और बलिदान भारत के सैन्य इतिहास में साहस के प्रतीक बने हुए हैं। वीर सैनिकों के प्रति विशेष सम्मान प्रकट करते हुए, दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में इस फिल्म को कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है। फिल्म के निर्माताओं को बधाई!”
शुक्रवार को ट्वीट को फिर से साझा करते हुए, फरहान ने आभार व्यक्त किया और कहा, “120 बहादुर अब दिल्ली में कर मुक्त है। दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी के समर्थन के लिए आभारी हूं। उनका यह विनम्र व्यवहार साहस की इस कहानी को और भी व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगा।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव ने जीता टिकट टू फिनाले, टास्क के बीच अशनूर ने पहुंचाई तान्या को चोट
बता दें कि ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज हुई थी। सातवें दिन, फरहान की युद्ध ड्रामा 120 बहादुर ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ रितेश देशमुख, विवेद ओबेरॉय, आफताब की एडल्ट कॉमेडी ‘मस्ती 4’ भी थिएटर में आई थी और उस फिल्म ने 13.85 करोड़ रुपये की कमाई के साथ धीमा प्रदर्शन किया।
