बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विस्फोट’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट होने के बाद से ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच फरदीन खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ‘ई-टाइम्स’ के मुताबिक, एक्टर और उनकी पत्नी नताशा माधवानी ने तय किया है कि वह इस शादी को तोड़ रहे हैं और दोनों अलग होना चाहते हैं।
दावा किया जा रहा है कि नताशा और फरदीन बीते काफी समय से अलग ही रह रहे हैं। कहते हैं कि फरदीन खान अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं तो वहीं नताशा लंदन में रहती हैं।
पत्नी नताशा माधवानी से अलग हो रहे हैं फरदीन खान?
‘ई-टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबित, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फरदीन और नताशा ने अलग होने का फैसला ले लिया है। एक साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर न तो फरदीन ने रिएक्ट किया है न ही नताशा ने। वहीं जब नताशा और फरदीन से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं। बता दें कि नताशा माधवानी मुमताज की बेटी हैं। एक्ट्रेस मुमताज ने साल 1974 में मयूर माधवानी से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां हैं, तान्या और नताशा।
साल 2005 में फरदीन ने नताशा से की थी शादी
नताशा और फरदीन खान वर्ष 2005 में सात फेरे लिए थे। कपल के दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं। गौरतलब है कि फरदीन खान दिवंगत एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। संजय खान, फरदीन के चाचा हैं, वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और एक्टर जायद खान उनके कजिन हैं। बात फरदीन खान की करें तो बीते दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। एक्टर काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं।