एक जमाना था जब बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान रवीना टंडन के पति की स्लीपिंग पार्टनर हुआ करती थीं। जी हां, इस बारे में खुद फराह खान रवीना टंडन के सामने बताती हैं कि रवीना के पति अनिल और वह साथ में सोया करते थे, लेकिन फ्लाइट में। फराह और रवीना टंडन एक बार एक चैट शो में पहुंची थीं। जहां फराह ने बताया कि रवीना के पति अनिल ठडानी उनके बहुत पुराने दोस्त हैं तो उन्होंने साथ में काफी वक्त बिताया है।
फराह बताती हैं- ‘ये सच बात है कि रवीना के जो पति हैं अनिल ठडानी, ठड्डूमल जिसे मैं कहती हूं, वो पहले मेरे स्लीपिंग पार्टनर थे। फराह आगे बोलती हैं- ‘गंदे दिमाग हैं तुम लोगों के। अनिल और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं। तो एयर इंडिया की उस वक्त एक स्कीम चली थी।’
उन्होंने आगे बताया- ‘अगर कपल फर्स्ट क्लास टिकट लेगा तो एक टिकट पर एक सीट फ्री मिलेगी। तो हम दोनों कपल के तौर पर टिकट लेते थे और फिर एक टिकट को हम डिवाइड करते थे। हमको वो टिकट फ्री मिलती थी। और प्लेन के फ्लैट बेड में हम साइड बाए साइड सोते थे। इसे बोलते हैं स्लीपिंग पार्टनर। क्योंकि हम लोग सच में सो रहे होते थे।’
फराह आगे बताती हैं कि रवीना को बहुत सारे प्रपोजल मिला करते थे कॉलेज में। रवीना उस वक्त एक अकली लड़की होती थी जो कि जीप चला कर आया करती थी। ओपन जीप चला कर जब वो कॉलेज में आती थीं तो तब लड़के इनको प्रपोज किया करते थे। मेरा क्या है मुझे तो कुछ शिरीष को प्रपोज करना पड़ा था। तब जाकर मेरी शादी हुई।
इस पर उनसे दोबारा पूछा गया, क्या आपने उन्हें प्रपोज किया। तो फराह बोलीं नहीं असल में उसने ही प्रपोज किया था, लेकिन जोक बेटर बन रहा था, तूने जोक की वाट लगा दी। बता दें, फराह खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत बतौर डांस कोरियोग्राफर की थी। उन्होंने कई फिल्मों के गानों में अपनी कोरियोग्राफी दी और गाने हिट कराए। दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के गानों पर फराह ने एक्टर्स को खूब नचाया।
वहीं फराह ने फिल्में डायरेक्ट करना भी शुरू किया। फराह खान ने शाहरुख खान संग फिल्म मैं हूं ना, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू इयर और अक्षय कुमार के साथ तीस मार खां बनाई।