बी-टाउन के सेलेब्स के बीच इन दिनों एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है। सेलेब्स अपना यूट्यूब चैनल बना रहे हैं और एक्टिवली उस पर काम कर रहे हैं। कभी किसी स्टार को गेस्ट बनाकर उनके साथ इंडस्ट्री और उसके करियर की गॉसिप करते तो कभी खुद की लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। इसी कड़ी में फराह खान का नाम भी शामिल है। वो अपने लेटेस्ट व्लॉग को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। फराह के घर काजोल का आमंत्रण होता है। दिलीप और फराह बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। उनका कुक काजोल को इंप्रेस करने के लिए ‘दिलवाले’ का शाहरुख खान बना होता है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और दिलीप का मजाक बन जाता है।
फराह खान के यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि कोरियोग्राफर अपने कुक दिलीप से कहती हैं, ‘दिलीप आज मालूम है कौन आने वाला है? काजोल मैम आने वाली हैं हमारे किचन में।’ वहीं, दिलीप जो कि काजोल की आने की खुशी में सारी तैयारियां कर चुका होता है। वो कहता है, ‘हां मैम, इसलिए तो मैं दिलवाले का कपड़ा पहनकर आया हूं।’
इसके बाद क्या था घर की डोरबेल बजती है और बाहर का नजारा देखकर दिलीप मायूस हो जाते हैं। फराह खान के घर पहले तो काजोल की टीम आती है, जिसे देखकर फराह और कुक दोनों ही लोग निराश हो जाते हैं। सभी एक-एक करके अपने आपको इंट्रोड्यूस कराते हैं। वो कहते हैं, ‘मैं काजोल की पीआर हूं, मैं उनका असिस्टेंट हूं, मैं उनका मेकअप आर्टिस्ट हूं।’ उसी में एक शख्स ऐसा होता है, जो कहता है, ‘मैं तो ऐसे ही आ गया।’ ये सब देखकर शाहरुख खान बना कुक दिलीप निराश हो जाता है।
अंत में आया ट्विस्ट, लेकिन सब पर फिर गया पानी
वहीं, फराह खान भी निराश हो जाती हैं और कहती हैं, ‘मैम ने हमको टांग दे दिया। दरवाजा लॉक कर और चल।’ लेकिन, अंत में फिर ट्विस्ट होता है और काजोल की एंट्री फाइनली हो जाती है। लेकिन, दरवाजा खोलने के लिए वहां पर कोई नहीं होता है। इस फनी वीडियो को शेयर करने के साथ ही फराह ने लिखा, ‘जब काजोल को घर आना था लेकिन नहीं आईं, बेचारा दिलीप। शायद उसकी मुलाकात तब हो सके जब फिल्म Maathe रिलीज हो।’
काजोल का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर काजोल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं, जो कि एक हॉरर माइथोलॉजिकल फिल्म है। इसे 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस लीड रोल में हैं और ये एक फीमेल ऑरिएंटेड मूवी है। इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं। ये फिल्म ‘शैतान’ यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी है।