करीना कपूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। करीना के टैलेंट के साथ-साथ उनके स्वभाव की भी काफी तारीफ की जाती है। एक्ट्रेस को अकसर मीडिया रिपोर्टर्स के साथ अच्छे तरीके से पेश आते देखा गया है। करीना का डाउन टू अर्थ बिहेवियर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल करीना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वो फैंस के बीच फंसी नजर आ रही हैं।

2 अक्टूबर को करीना अपने छोटे बेटे जेह अली खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए लंदन जा रही थीं। इसी बीच फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे। इस बीच फैंस के बीच धक्का मुक्की होने लगी और इसमें करीना बीच में फंसी रह गई। हालांकि करीना ने अपना आपा नहीं खोया और चेहरे पर मुस्कान लिए फैंस के साथ सेल्फी खिंचाई। एक्ट्रेस के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

इस वीडियो में करीना ऑल व्हाइट कपड़े पहने बंधे बालों में नजर आ रही हैं। करीना एयरपोर्ट के गेट की तरफ जा रही हैं, तभी खूब सारे फैंस उन्हें घेरते नजर आ रहे हैं। हालांकि करीना इससे थोड़ा अनकंफर्टेबल तो जरूर हुईं लेकिन उन्होंने ये जाहिर नहीं होने दिया। इस दौरान करीना के बच्चों की नैनी उनके बेटे को गोद में लिए साथ-साथ चलती दिखीं।

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, तमाम फैंस करीना की तारीफ करने लगे। एक फैन ने लिखा, ”ये लोग क्या कर रहे हैं, मुझे देखकर ही अजीब लग रहा है। वहीं अन्य ने लिखा,”जिस तरह करीना मैम इनके साथ पेश आई हैं, वो काबिले तारीफ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना सुजोय घोष की थ्रिलर फिल्म के सिलसिले में लंदन ट्रैवल कर रही हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जो जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो के उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। इसके अलावा करीना हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू करने वाली हैं।