Sikandar Teaser Fake Video: आज सलमान खान के बर्थडे पर यानी 27 दिसंबर को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का ऑफिशियल टीजर रिलीज होने वाला था, मगर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के निधन के बाद मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने की घोषणा की है। इसके साथ ही इसकी नई डेट और टाइम भी बताया। मगर इसी बीच फेसबुक और यूट्यूब पर ‘सिकंदर’ के टीजर के नाम पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं।

T-Series के जैसे लोगो और नाम वाले एक यूट्यूब चैनल पर फिल्म का टीजर शेयर किया गया है, जिससे लोग इस गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं कि टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज कर दिया है। हालांकि इस यूट्यूब चैनल का नाम T-Series नहीं बल्कि T-Serias  है। मगर लोगो का रंग और पैटर्न एक जैसा होने के कारण सलमान के फैंस गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं।

इसके अलावा फेसबुक के भी कुछ पेज पर भी इसके फेक टीजर चलाए जा रहे हैं। जिसमें सलमान खान के एक्शन सीन के साथ-साथ उनके दमदार डायलॉग भी हैं। मगर विजुअल साफ न होने से लोगों को शक हो रहा है कि ये फेक है और लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं।

मेकर्स ने किया नई डेट और टाइम का ऐलान

साजिद नाडियाडवाला के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टीजर पोस्टपोन होने के कारण के साथ इसकी नई डेट की घोषणा की गई है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के आलोक में, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीज़र की रिलीज को 28 दिसंबर सुबह 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद।”

बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे आने वाले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि सलमान खान इस वक्त इस फिल्म के अलावा वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में अपने कैमियो को लेकर भी चर्चा में हैं। उनके छोटे से रोल के लिए भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…