पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ट्विटर पर लिखी अपनी पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया है कि किस तरीके से सेवा के दौरान डीजी ने उन्हें एसीआर यानी एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट में अच्छे अंक दिए थे लेकिन सीएम ने इसे कम कर दिया था। अमिताभ ठाकुर ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान ऐसा नहीं होता था।

अमिताभ ठाकुर लिखते हैं, ‘मैंने अखिलेश यादव के पिता पर मुकदमा करवाया फिर भी उन्होंने मेरे ACR में 10 में 09 अंक दिए थे। इसके विपरीत योगी आदित्यनाथ के समय जहां मेरे डीजी ने 10 में 09 अंक दिए, वहीं योगी ने उसे घटा कर 5.5 या 06 अंक कर दिया, जबकि उन्होंने मेरा कोई काम नहीं देखा था। अंतर व्यक्तित्व का!’

अमिताभ ठाकुर की पोस्ट पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर अवि मिश्रा ने लिखा, ‘सर, जब आपके जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऐसा होता है, तो छोटे कर्मचारियों के साथ क्या होता होगा।’ राजेश रघुवंशी नाम के यूजर लिखते हैं, ‘इसमें कोई दोराय नहीं है कि आपमें और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों में बहुत अंतर है।’ यूजर पांडेय अविनाश लिखते हैं, ‘आपके कहने का भाव हम देख रहे हैं। अगर आप समाजवादी पार्टी में जाना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए, कहीं देर न हो जाए।’

योगी पर साधा था निशाना: ये कोई पहली बार नहीं है जब अमिताभ ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में 2007 का जिक्र किया था जब संसद में योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए थे। अमिताभ ने बताया था, ‘इस दौरान मैं एसपी महाराजगंज था। जब मैंने प्रशासन के आदेश पर उनके खिलाफ पचरुखिया मर्डर केस में जांच शुरू कर दी थी, जिसमें उनके खिलाफ ठोस प्रमाण थे। मेरा ट्रांसफर हुआ और उनके खिलाफ जांच भी बंद हो गई।’

बता दें, अमिताभ ठाकुर अक्सर कई विवादित मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। अमिताभ ने साल 2015 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और इसके साथ उन्होंने मुलायम से बातचीत की टेप भी पब्लिक कर दी थी। अमिताभ ठाकुर ने तो यहां तक कहा था कि अगर मुलायम सिंह के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता है तो वह कोर्ट का रुख करेंगे।