तमिलनाडू में हादसे का शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार बीते शुक्रवार को दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने राहुल गांधी व किसान नेता राकेश टिकैत जैसे अन्य गणमान्य भी पहुंचे। लेकिन इसी बीच उनके आवास के बाहर खड़े लोगों ने ‘राकेश टिकैत मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिये। इतना ही नहीं, लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की तक की। राकेश टिकैत के साथ हुए इस व्यवहार को लेकर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह भड़के नजर आए, साथ ही उन्होंने मामले को लेकर भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत के साथ हुए व्यवहार का वीडियो साझा किया और लिखा, “जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार को भी भाजपाइयों ने किसानों के अपमान के लिए इस्तेमाल कर लिया। ये राकेश टिकैत का नहीं पूरे किसान मजदूर समाज के साथ-साथ सेना का भी अपमान है। सब याद रखा जाएगा।”

राकेश टिकैत से जुड़े इस वीडियो में एक शख्स कहता सुनाई दिया, “राकेश टिकैत देश का दुश्मन है। देशवासियों को बहुत पीछे ले गया है, इसलिए ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं।” वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा, “ऐसे लोगों को महान विभूति के अंतिम दर्शन के लिए नहीं आना चाहिए।” बता दें कि मामले को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने भी नाराजगी जाहिर की।

अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत के खिलाफ लगे नारों पर लिखा, “जनरल रावत जी की अंतिम यात्रा में किसान नेता राकेश टिकैत जी के खिलाफ नारे लगाने वाले भाजपाइयों ने साबित किया है कि वो ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष में विश्वास नहीं करते। ये सेना का अपमान भी है और किसान का भी। शोक के समय में भाजपाइयों का ऐसा अभद्र व्यवहार देश माफ नहीं करेगा।”

सपा प्रवक्ता डॉक्टर अनुराग भदौरिया ने लिखा, “बेहद निंदनीय।” राजनैतिक दिग्गजों के अलावा आम जनता ने भी राकेश टिकैत के साथ हुए व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की। भंवरलाल सरण नाम के यूजर ने लिखा, “यूपी के किसानों से विनम्र अपील है कि इस अपमान को भूलना मत।” चेतन सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “99 प्रतिशत जनता राकेश टिकैत के साथ हैं। कुछ संघी देश द्रोहियों से फर्क नहीं पड़ता।”