पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अब सबकी नजरें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 पर टिकी हुई हैं। जहां बीजेपी ने कमर कसने की तैयारी शुरू कर दी है वहीं पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस बार यूपी में बीजेपी का सफाया तय है। रिटार्यड आईएएस अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा – ‘बंगाल में भद्द पिटवाने के बाद ‘टीम बंगाल’ अब उत्तरप्रदेश में सक्रिय है।’
बीजेपी के ‘चुनाव प्रचार’ पर तंज कसते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे कहा- ‘ट्वीट आएंगे, रैलियां होंगी, स्तरहीन भाषण चलेंगे, ED, CBI से लेकर ECI सब अपनी अपनी उपयोगिता के अनुसार काम करेंगे, पर UP में स्थिति बंगाल से भी बदतर होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण सफाया तय है।’
सूर्य प्रताप सिंह की इस पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया। पुरुषोत्तम नाम के शख्स ने लिखा- ‘क्या जिला पंचायत ब्लॉक प्रमुख चुनावों के नतीजों को देख कर भी आप यही मानते हैं?’ अमर नाम के एक यूजर ने कहा- ‘बंगाल का मामला अलग था सर, ममता बनर्जी की बात अलग थी। लेकिन यूपी में सभी पार्टियां सिर्फ ट्विटर पर ही सरकार बनाना चाहती हैं।’
बंगाल में भद्द पिटवाने के बाद ‘टीम बंगाल’ अब उत्तरप्रदेश में सक्रिय है।
ट्वीट आएँगे, रैलियाँ होंगी, स्तरहीन भाषण चलेंगे, ED, CBI से लेकर ECI सब अपनी अपनी उपयोगिता के अनुसार काम करेंगे, पर UP में स्थिति बंगाल से भी बदतर होने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण सफाया तय है।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 11, 2021
अंशुल यादव ने कहा- ‘पंचायत चुनाव में बता दिया कि चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। जनता ने देख लिया धृतराष्ट्र का सफाया निश्चित है।’
प्रमोद नाम के यूजर बोले- अगर उत्तर प्रदेश की जनता अभी भी नहीं जागी तो समझ लो पूरा मध्यम वर्गीय परिवार और गरीब जनता जीते जी मर जायेगी। रेनू धवन ने कहा- बीजेपी को दो डोज चाहिए पहली 2022 यूपी में दूसरी 2024 में अब ये जनता को सोचना है तो बीजेपी का सफाया निश्चित है।
एक यूजर ने कहा- ‘कहा जाता है कोई भी काम छोटा नहीं होता, ऐसे टिप्पणी करना सही नहीं। लेकिन ऐसी सरकार को आजाद भारत में नहीं देखा गया जहां सिर्फ चुनाव जीतना ही मकसद हो पार्टी का, दुखद है।’