आरती सक्सेना

हर कलाकार की दिली तमन्ना होती है कि उसका हुनर पहचाना जाए और उसको पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिले। लेकिन यह किसी को पता नहीं होता कि नाम शोहरत और पैसा कौन से माध्यम से मिल सकता है। अलबत्ता हर किसी की कोशिश होती है कि वह किसी तरह रूपहले परदे पर चमक जाए और सफलता उसके कदम चूमे। लेकिन ऐसा होता नहीं है क्योकि हजारों की तादाद में मुंबई आए कलाकार में से इक्का दुक्का ही स्टार बन पाते हैं। इसी के चलते देश में कला को प्रोत्साहन देने के लिए नए-नए माध्यम सामने आने लगे हैं। फिल्मों के बाद टीवी और अब ओटीटी प्लेटफार्म ने ऐसे कलाकारों को पेश करने के लिए अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ओटीटी प्लेटफार्मों पर बनने वाली वेब सीरीज ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। ओटीटी प्लेटफार्म को सबसे खास फायदा पूर्णबंदी के दौरान हुआ।

ओटीटी प्लेटफार्म में कुछ ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने इससे पहले किसी फिल्म या टीवी सीरियल में काम नहीं किया फिर भी वो सिर्फ वेब सीरीज में हिट होकर सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। ऐसे ही कलाकारों मे सोभीता धूलीवाला हैं जो कि वेब सीरीज मेड इन हैवन में मुख्य भुमिका निभाकर काफी चर्चा में रही हैं।

इस वेब सीरीज में इनके अभिनय की खूब सराहना हुई है। सोशल मीडिया पर भी सोभीता काफी पापुलर हैं। सोभीता की तरह ही अंगीरा धर ने भी वेब सीरीज बैंड बाजा बारात, लव पर स्कावायर फुट और कंमाडो 3 में जबरदस्त अभिनय करके अपार लोकप्रियता बटोरी है।

इसी तरह वेब सीरीज से हिट हुए जीतेंद्र कुमार भी एक जानामाना चेहरा हैं। इसी तरह हॉट एंड सेक्सी वेब हीरोइन पालोमी धोश इंडियन वेब सीरीज की जान और शान हैं। उन्होंने सुजाय धोश की वेब सीरीज टाइप राइटर में धमाकेदार अभिनय कर सभी का दिल जीत लिया है। पालोमी ने हालीवुड फिल्म द वेटिंग सिटी में भी काम किया है।

इसके अलावा पालोमी ने इंटरनेशनल फिल्म गांधी आफ द मंत में भी काम किया है। ऐसे ही कई कलाकार हैं जिन्होंने वेब सीरीज से अच्छी खासी लोकप्रियता बटोरी हैं जैसे अमोल परासकर, सनी कौशल, इषवक सिंह, ध्रुव सहगल, प्रतीक गांधी और सुमीत व्यास।

अभिनय क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कलाकारों को कई सालों तक संघर्ष करना पड़ता है। इसके चलते उनको अभिनय के जिस भी क्षेत्र में छोटा बड़ा काम मिला वो करने से मना नहीं करते। मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्राफ, शाहिद कपूर ऐसे ही कई कलाकार हैं जिन्होंने शुरुवाती दौर में बहुत ही छोटे रोल से अभिनय की शुरुआत की।

लेकिन अपने दमदार अभिनय के चलते वो आज एक खास मुकाम बना चुके हैं। वेब सीरीज में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अभिनय करिअर में टीवी और फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए लेकिन उनको अपार सफलता वेब सीरीज से ही मिली। इसी सूची में पहला नाम आता है राधिका आप्टे का। राधिका आप्टे एक बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने अपने अभिनय करिअर की शुरुवात थियेटर से की। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में काम किया।

इसके अलावा राधिका हिंदी, मराठी, तेलगु, तमिल, मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं लेकिन अगर उनको अपार सफलता मिली तो वेब सीरीज में मिली। वेब सीरीज में वो अपनी एक अलग और खास पहचान रखती हैं। वेब सीरीज द लॉस्ट स्टोरीज, स्केयर्ड गेम्स और हॉरर वेब सीरीज धोउल के अलावा नवाजउद्दीन के साथ रात अकेली है में भी लोगों ने राधिका को काफी पंसद किया।

हालांकि राधिका आप्टे फिल्मों में भी अपनी खास पहचान रखती हैं। आप्टे की तरह कलाकार दिव्येंदू शर्मा भी एक बेहतरीन कलाकार हैंं और थियेटर से ताल्लुक रखते हैं। वह प्यार का पंचनामा, माधुरी दीक्षित नेने की आजा नच ले और डेविड धवन की फिल्म चष्मे बद्दुर में बतौर सह कलाकार काम कर चुके हैं लेकिन उनको अपार सफलता वेब सीरीज मिर्जापुर में काम करने के बाद मिली।

मिर्जापुर में उनके काम की काफी सराहना हुई और एक अलग पहचान मिली। इसके अलावा दिव्येंदू ने बिच्छू के खेल और फटाफट वेब सीरीज में भी अच्छा काम किया है। इसके अलावा उनकी शुरु आत वेब सीरीज में परमानेंट रूममेट से हुई थी।

दिव्येंदू लगभग आधा दर्जन फिल्मों में बतौर सह कलाकार काम कर चुके हैं लेकिन असली पहचान उनको वेब सीरीज में काम करके मिली है। इसी तरह मिर्जापुर सीरीज से लोकप्रियता बटोरने वाली श्रेया पिलगांवकर को वेब सीरीज बीच्चम हाउस में भी काफी पंसद किया गया है।

इसी लोकप्रियता के चलते श्रेया को फिल्म हाथी मेरे साथी में भी काम करने का मौका मिला है। इसी तरह मल्टी टेलेंटेड मंजरी फडणीस हिंदी, मराठी, मलयालम, तेलगु व तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हिंदी फिल्म किस किस को प्यार करू और जाने तू या जाने ना और ग्रेंडमस्ती में मंजरी ने बतौर सह कलाकार काम किया है। लेकिन जब से उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज करना शुरू किया उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए।

वेब सीरीज मे हिट हॉट स्टार मिथिला पालकर भी अपनी अलग पहचान रखती हैं। मिथिला नेटफिलिक्स पर रिलीज फिल्म चापस्टिक और त्रिभंगा के जरिए लाइम लाइट में आई। इसके बाद मिथिला को गर्ल आफ द सिटी और आफिशियल चुकियागिरी में भी काफी पसंद किया गया। इन कलाकारों के अलावा, अर्जुन माथुर, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीथा शेट्टी, असीमा वरदान जैसे नाम भी हैं।