Entertainment Trending News Updates: हिना खान ने हाल ही में अपनी ब्रेस्ट कैंसर की खबर फैंस को दी थी और अब उन्होंने अपनी पहली कीमोथेरेपी के बारे में बताया है। हिना खान की पहली कीमोथेरेपी हो गई है और उन्होंने लंबे पोस्ट के साथ इसके बारे में बताया है कि जब उन्हें इस बीमारी को पता चला था उसी के कुछ घंटे बाद उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन भी अटेंड किया था। शाहरुख खान को Locarno Film Festival में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा, यहां ‘देवदास’ का प्रीमियर भी होगा। पायल मलिक Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही कई इंटरव्यू दे रही हैं। इसी बीच उन्होंने बताया है कि अरमान मलिक और कृतिका की शादी लीगल नहीं है। प्रभास की फिल्म Kalki AD 2989 को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और फिल्म ने पांचवें दिन 16 करोड़ का बिजनेस किया है। राघव जुयाल स्टारर ‘किल’ फिल्म रिलीज हो गई है और उनकी एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। करीना कपूर की फिल्म Buckingham Murders की रिलीज डेट सामने आ गई है, ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी।
सोनू सूद ने कहा, “लोगों को अक्सर यह गलतफहमी होती है कि अच्छे फिजिक के लिए आपको मांसाहारी भोजन की आवश्यकता होती है, लेकिन मैंने सीखा है कि डिसिप्लिनड डाइट पर टिके रहने से कुछ भी संभव है।”
देखिए वीडियो
अनंत और राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने मास वेडिंग रखी है। जिसमें कई जोड़ों की शादी कराएंगे अंबानी परिवार।
‘कांगुवा’ फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ की तारीख 10 अक्टूबर 2024 घोषित की है, इस हिसाब से 100 दिन बाद फिल्म रिलीज होगी। इस मौके पर अपने सोशल मीडिया पर ‘कांगुवा’ के निर्माताओं ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसकी रोमांचक दुनिया की झलक दिखाई गई है और फ़िल्म की रिलीज़ के लिए 100 दिनों की उल्टी गिनती शुरू की गई है।
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ लोगों को पसंद आ रही है। ऐसे में, दीपिका पादुकोण की परफॉर्मेंस ने उनकी फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली का भी दिल जीत लिया है। पोस्ट करके उन्होंने दीपिका की तारीफ की है।
शाहरुख खान को Locarno Film Festival में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा, यहां ‘देवदास’ का प्रीमियर भी होगा।
रिया चक्रवर्ती अपने नए शो, चैप्टर 2 के साथ पॉडकास्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं, और उन्होंने बॉलीवुड आइकन सुष्मिता सेन को पहले एपिसोड में बुलाया। इसका प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें दोनों खुद को गोल्ड डिगर बताती दिख रही हैं। लेकिन रिया कहती हैं कि वह सुष्मिता से बड़ी गोल्ड डिगर हैं।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर केआरके ने भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि कार्तिक को अपनी पिछली फिल्म की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनकी आने वाली फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
Kartik Aryan doesn’t need to worry because of his last films. His next film #BhoolBhulaiyaa3 is going to rock the Box office on Diwali. That film will do ₹200CR business for sure.
— KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2024
‘बिग बॉस ओटीटी 3′ के आने वाले एपिसोड में कटपुतली टास्क दिखाया जाएगा, जिसमें लोग अपने मन की भड़ास निकालते दिखेंगे।
Bigg Boss ke ghar mein hua puppet show task. Dikhe contestants ke atrangi avatar ?
— JioCinema (@JioCinema) July 2, 2024
Watch #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/yd9GoTVZFB
चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस के घर में लोगों को खाना पकाकर खिला रही हैं, लेकिन इसी खाने के चक्कर में अब वो रोती दिखीं। जियो सिनेमा के ऑफिशियल हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है, जिसमें वह किचन में रोटी बनाते वक्त रोती दिखीं।
Gharwaalon ne diya Chandrika ko emotional support. But why was she upset?
— JioCinema (@JioCinema) July 2, 2024
Watch #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/iK2xfyT7lm
विशाल पांडे और अरमान मलिक का शो में छत्तीस का आंकड़ा नजर आ रहा है। हाल ही में एक वीडियो में अरमान, विशाल के सोशल मीडिया कंटेंट का मजाक बनाते दिख रहे हैं।
आरती सिंह के एक पोस्ट को लेकर कहा जा रहा था कि वह अपनी शादी से खुश नहीं हैं। इसपर आरती को काफी गुस्सा आया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा बोलने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
पायल मलिक के एविक्शन के बाद मलिक व्लॉग्स में कृतिका की मां का रिएक्शन सामने आया। जिसमें वह इस बात पर दुख जताते हुए पायल की तारीफ कर रही थीं। अब इसे लोगों ने नाटक बताया है, उनका कहना है कि कृतिका की मां पायल के लिए दुखी होने का ड्रामा कर रही हैं।
लव सिन्हा ने ट्विटर पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं, जिनके बाद शत्रुघन सिन्हा ने एक ट्वीट करते हुए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को मेड फॉर ईच अदर बताया है।
Thanking everyone for their blessings love & warm congratulatory messages. But most touched to have received extremely heartwarming affectionate wishes from most learned, intellectual par excellence the great #ArunShourie elder brother, statesman #YashwantSinha & of course the…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 2, 2024
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है, लेकिन उनके लुक्स को कई बार जज किया जाता है। हाल ही में नवाजुद्दीन ने खुद इसके बारे में बात की और बताया कि लोग उन्हें अट्रेक्टिव नहीं मानते और अब वो खुद भी ये मानने लगे हैं। उन्होंने बताया कि अपने लुक्स को लेकर इंडस्ट्री में उन्हें कई बार बातें भी सुननी पड़ी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
लव सिन्हा ने बहन सोनाक्षी की शादी अटेंड नहीं की थी और न ही इसका कारण बताया था। अब 7 दिन बाद उनके ट्वीट आ रहे हैं, जिनसे साफ है कि वो इस शादी से न केवल नखुश हैं बल्कि खासा नाराज हैं।
“With carefully curated news stories about his family business, nobody tread grey areas like the groom’s father’s proximity to a politician whose ED enquiries had vanished in the “washing machine”. Nor was there a whiff of the groom’s father’s stint in Dubai….”
— Luv S Sinha (@LuvSinha) June 30, 2024
पायल मलिक इस वक्त बिग बॉस से बाहर आने के बाद चर्चा में हैं। हर इंटरव्यू में उनसे पोलीगैमी यानी एक से अधिक शादियों को लेकर सवाल किया जा रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अरमान की दो नहीं बल्कि तीन शादी हो चुकी है। पायल अरमान की दूसरी और कृतिका तीसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी ने भी दूसरी शादी कर ली है।
पूजा एंटरटेनमेंट को लेकर खबर आई थी कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह नहीं दी है। अब खबर आ रही है कि इस कारण अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए अपनी फीस भी होल्ड पर रख दी है। उनका कहना है कि बाकी लोगों के पैसे देने के बाद उन्हें फीस दी जाए।
बिग बॉस के शो में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं लोगों की इक्वेशन बदल रही है। अरमान और शिवानी जो कभी एक दूसरे को भाई-बहन कहा करते थे अब उनमें झगड़े होने लगे हैं। जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें अरमान, शिवानी को दोगली कहते दिख रहे हैं।
तैमूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पिता सैफ अली खान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, आप भी देखें..
नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी ने 27 जून को बड़े पर्दे पर एक बड़ी कहानी की शुरुआत की। sacnilk.com के अनुसार, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अभिनीत फिल्म ने अच्छी कमाई की। सोमवार को भारत में सभी भाषाओं में 343.6 करोड़ से अधिक की कमाई हुई।
‘बिग बॉस ओटीटी 3′ से बाहर आते ही पायल मलिक ने कई इंटरव्यू दिए और अपने और अरमान-कृतिका के रिश्ते के बारे में भी बात की। पायल ने बताया है कि अरमान की दूसरी शादी लीगल नहीं है।
धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘किल’ हॉलीवुड रीमेक के लिए तैयार है। ये फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हिना खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी पहली कीमोथेरेपी की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि जब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला था उसके बाद ही वह अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं।