Entertainment News Highlights 6 July: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। हांगकांग में जन्मीं अमेरिकी सिंगर कोको ली की 48 साल की उम्र में मौत हो गई है। वह डिप्रेशन में थीं। कोको ली ने 2 जुलाई को खुदकुशी की कोशिश की, जिसके बाद से वह अस्पताल में थीं। लेकिन कोको ली फिर कोमा में चली गईं और 5 जुलाई को आखिरी सांस ली। ‘केजीएफ’ के मेकर प्रशांत नील ने अपनी नई फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज कर दिया है। ‘सालार’ का टीजर गुरुवार, 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे रिलीज किया गया और फैन्स की सुबह जश्न में बदल गई। ‘सालार’ 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के अलावा टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू हैं। वहीं काम्या पंजाबी के नए टीवी शो ‘नीरजा: एक नई पहचान’ के सेट पर हाल ही एक तेंदुआ घुस गया, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए। तेंदुआ छज्जे से घुसा था। हालांकि तेंदुआ ने किसी पर हमला नहीं किया। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
बिग बॉस ने घरवालों को रैंकिंग करने वाला टास्क दिया था। जिसमें पूजा को घरवालों को मनाना था कि वह उन्हें पहले नंबर पर रखें। इसपर पूजा ने कहा कि वह खुद को रैंक नहीं कर सकतीं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
अमृता सुभाष ने बताया कि जब उन्होंने Sacred Games में इंटीमेट सीन करने से पहले अनुराग कश्यप ने उनकी पीरियड्स की डेट पूछी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिव्या खोसला की मां का निधन हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मां की कई तस्वीरों के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' से सैयामी खेर और अंगद बेदी का फर्स्ट लुक सामने आया।
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज होने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Bigg Boss OTT 2 फेम पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ फैजान अंसारी ने भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मलाइका अरोड़ा के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। वह अपनी मां के साथ मुंबई के अस्पताल के बाहर नजर आईं।
जोया अख्तर और रीमा कागती की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' के सीजन-2 का ऐलान हो गया है। सीरीज के पहले सीजन ने न सिर्फ जमकर सुर्खियां बटोरी थीं, बल्कि इसे एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन भी मिला था।
काम्या पंजाबी के नए टीवी शो ‘नीरजा: एक नई पहचान’ के सेट पर हाल ही एक तेंदुआ घुस गया, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए। तेंदुआ छज्जे से घुसा था। हालांकि तेंदुआ ने किसी पर हमला नहीं किया।
‘केजीएफ’ के मेकर प्रशांत नील ने अपनी नई फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज कर दिया है। ‘सालार’ का टीजर गुरुवार, 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे रिलीज किया गया और फैन्स की सुबह जश्न में बदल गई। ‘सालार’ 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के अलावा टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू हैं।
https://youtu.be/bUR_FKt7Iso
हांगकांग में जन्मीं अमेरिकी सिंगर कोको ली की 48 साल की उम्र में मौत हो गई है। वह डिप्रेशन में थीं। कोको ली ने 2 जुलाई को खुदकुशी की कोशिश की, जिसके बाद से वह अस्पताल में थीं। लेकिन कोको ली फिर कोमा में चली गईं और 5 जुलाई को आखिरी सांस ली।
