Entertainment News Updates: महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की रातों रात वायरल हुई और अब उसे फिल्म का ऑफर मिल गया है। फिल्मकार सनोज मिश्रा ने उसे अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने गायकी भरे अंदाज में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंंने केजरीवाल को दारूवाला बताया है।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में कुछ न कुछ नया अपडेट आ रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं कि वह बांग्लादेशी है। इसके अलावा इस केस में अब अभिनेता सैफ ने भी अपना बयान दे दिया है। इसके अलावा यह खबर आ रही थी कि अमिताभ बच्चन ‘पंचायत 4’ का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन इस खबर की सच्चाई भी सामने आ गई है।

आज यानी 24 जनवरी को अभिनेता अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी रिलीज हो गई है, जिसे लेकर लोगों ने खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि राजपाल यादव, रेमो समेत कई लोगों को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकियों भरा ईमेल आया है। इस मामले में अब कोरियोग्राफर की वाइफ ने अपना रिएक्शन दिया है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबर।

Live Updates
17:48 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment LIVE News: नेहा सिंह राठौर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

नेहा सिंह राठौर ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और उन्हें दारूवाला बताया है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कहा है कि कि दारू बेचकर दिल्ली बर्बाद कर दी। इस पर उन्होंने पूरा गाना बनाया है।

17:45 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली लड़की बनेगी हीरोइन

महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली लड़की मोना लीसा अब हीरोइन बन सकती है। फिल्मकार सनोज मिश्रा ने उसे अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

13:17 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: लंदन में हुआ 'इमरजेंसी' का विरोध

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसे लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के बाद अब विदेशों में इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। दरअसल, 'इमरजेंसी' को लंदन में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन के मुताबिक, 'इमरजेंसी' देखने पहुंचे लोगों को धमकाया जा रहा है।

13:05 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: जॉन सीना संग स्क्रीन शेयर करेंगे रणदीप हुड्डा

अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मैचबॉक्स' में हॉलीवुड स्टार जॉन सीना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू हो गई है। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता इस फिल्म में एक्सट्रैक्शन के निर्देशक सैम हार्ग्रेव के साथ फिर से जुड़ेंगे, जो 2020 की हिट के बाद उनका दूसरा सहयोग है।

11:47 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने किया 'अनुजा' के लिए पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह मिल गई है। ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है और अपनी खुशी जाहिर की। एक्ट्रेस ने लिखा कि वाह, 'अनुजा' 2025 के ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नामांकित होने जा रही है, अविश्वसनीय। इस अद्भुत सम्मान के लिए 'द एकेडमी' को धन्यवाद।

11:14 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: अर्जुन बाजवा ने तोड़ी चुप्पी

वरिंदर चावला के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि लोगों को जो भी लिखना है, वह लिखेंगे, यह उनका काम है। वह अपना काम कर रहे हैं। मुझे क्या करना है, मैं इस पर फोकस नहीं करता हूं। यह सब मुझे परेशान नहीं करता है।

11:11 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: राजपाल यादव के पिता का निधन

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने इलाज के दौरान ही आखिरी सांस ली।

09:44 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: किच्चा सुदीप ने लौटाया बेस्ट एक्टर का अवार्ड

साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कर्नाटक सरकार से बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में मिले कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड को लेने से इनकार किया है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

09:38 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: अनुपम खेर ने किया महाकुंभ में गंगा स्नान

अभिनेता अनुपम खेर भी हाल ही में महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वहां के कई वीडियो शेयर किए। एक वीडियो में एक्टर गंगा स्नान करते हुए दिखाई दिए, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ। पहली बार उस स्थान पर पहुंच के मंत्र उच्चारण किए जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है। प्रार्थना करते-करते अश्रु स्वयं ही आंखों से बहने लगे। संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था। सनातन धर्म की जय।

09:35 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: महाकुंभ होकर आईं एक्ट्रेस भाग्यश्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री हाल ही में महाकुंभ होकर आईं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि महाकुंभ में आकर अच्छा लगा। वहां बहुत सारी सुविधाएं थीं, यह अच्छा था।

09:33 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: मोनाली ठाकुर ने शेयर किया पोस्ट

बीते दिन सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आई थी। अब सिंगर ने खुद इस पर रिएक्ट करते हुए पोस्ट किया कि प्रिय मीडिया और मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंतित सभी लोगों, मुझे आशा है कि आप ठीक हैं। मैं यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरे स्वास्थ्य के बारे में कोई भी असत्यापित खबर साझा न की जाए। मैं वास्तव में सभी के प्यार और चिंता की सराहना करती हूं, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। यह गलत जानकारी है।

मैं हाल ही में अस्वस्थ महसूस कर रही थी, क्योंकि मुझे वायरल संक्रमण/फ्लू से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला, जिससे यह फिर से हो गया और मुझे साइनस और माइग्रेन की थोड़ी परेशानी में दर्द हुआ। बस इतना ही। मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं और इलाज करवा रही हूं, आराम कर रही हूं और ठीक हो रही हूं। मैं कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाउंगी।

08:33 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: रेमो की वाइफ ने खारिज की खबर

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रेमो की पत्नी लिज़ेल ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया और कहा कि नहीं, यह झूठ है, ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने भी इसे (मीडिया में) पढ़ा है। हमें कंपनी की ईमेल आईडी पर किसी और चीज के बारे में स्पैम ईमेल मिले, जिसके बारे में हमने पुलिस को सूचित किया। साइबर विभाग इसकी जांच कर रहा है और उन्हें भी लगता है कि यह स्पैम है।

08:31 (IST) 24 Jan 2025
Entertainment News LIVE: ‘पंचायत 4’ सीरीज में नहीं दिखाई देंगे अमिताभ बच्चन

बीते दिन टीवीएफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि देखो, देखो, कौन आया है फुलेरा में। छोटी सी मुलाकात, लेकिन बड़े काम की है बात। इसके बाद यह कयास लगने लगे की बिग बी 'पंचायत 4' में दिखाई दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ देर बाद पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें अभिनेता साइबर सुरक्षा जरुरी मैसेज देते दिखाई दी।