Entertainment News Updates 21 March 2025: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है। वहीं विक्की कौशल की छावा भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं। धनश्री और चहल दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर की थी। चहल और आरजे महविश की नजदीकियों की चर्चा कुछ दिनों से चर्चा में हैं। चहल कोर्ट की सुनवाई से से कुछ घंटों पहले महविश के साथ स्पॉट किए गए। कल अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि उनके माता-पिता की वजह से दोनों भाईयों के बीच दूरियां आ गई हैं, अब अमाल ने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। अक्षय कुमार प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें साउथ सुपरस्टार राम चरण नजर आ रहे हैं। इसके बाद खबरें आने लगीं कि क्या भूत बंगला में अक्षय के साथ राम चरण का भी स्पेशल रोल होगा।

Live Updates
22:35 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News LIVE Updates: विवेक ओबेरॉय ने अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर के किए दर्शन

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन किए हैं और इसकी फोटो-वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

21:02 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News LIVE Updates: रविवार को आएगा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने यह शेयर कर दिया है कि इस मूवी का ट्रेलर इस रविवार को आने वाला है। मतलब फैंस 23 मार्च को मूवी का ट्रेलर देख पाएंगे। बता दें कि ये मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

18:31 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News LIVE Updates: डेटिंग की खबरों पर माहिरा ने तोड़ी चुप्पी

पिछले काफी समय से एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर यह अफवाहें चल रही थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। माहिरा ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर करते हुए लिखा है कि अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।

18:25 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News LIVE Updates: अक्षय कुमार ने दिया फैंस को हिंट

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी’ को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं और शुक्रवार को एक्टर ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। साथ ही यह भी जानकारी शेयर की कि वह कल यानी शनिवार को एक नए अध्याय के बारे में बता सकते हैं। ऐसे में फैंस यह मान रहे हैं कि मेकर्स फिल्म के सीक्वल अनाउंस कर सकते हैं।

16:04 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: मुसीबत में फंसी अपूर्वा मखीजा

सबरीना कारपेंटर के पेरिस कॉन्सर्ट से अपूर्वा मखीजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसा करती हुई नजर आ रही हैं जिसे लोग नाराज हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि अपूर्वा को भीड़ ने अपनी आवाज कम करने और फोन की फ्लैश बंद करने के लिए कहा। हालांकि, वह नहीं मानी इसके बाद सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा और उन्होंने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, क्योंकि वह इधर-उधर घूम रही थीं।

16:00 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का जल्द ही आगाज होने वाला है अब खबर आ रही है कि इसकी ओपनिंग सेरेमनी में श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, अरिजीत सिंह के साथ-साथ शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं।

11:25 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: छावा पाइरेसी पर एक्शन में क्राइम ब्रांच

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इंटरनेट पर लीक हो गई, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

11:23 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: जानें ओटीटी पर कब आएगी छावा?

थियेटर्स में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है विक्की कौशल की छावा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

11:22 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: स्काई फोर्स ओटीटी पर हुई रिलीज

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।

08:38 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला में दिखेंगे राम चरण?

प्रियदर्शन की फिल्म के सेट से अक्षय कुमार और राम चरण की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसा लगता है राम चरण भी इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देते दिख सकते हैं।

08:37 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: तलाक के पहले आरजे महविश संग दिखे थे यूजी चहल

Entertainment News Live Updates: तलाक से कुछ घंटों पहले आरजे महविश और युजवेंद्र चहल साथ नजर आए थे।

07:42 (IST) 21 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: अमाल मलिक ने डिलीट किया फैमिली इश्यू वाला पोस्ट

अमाल मलिक ने कल सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खुलासा किया कि वह अपने माता-पिता, डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के साथ संबंध तोड़ रहे हैं। उन्होंने साझा किया कि उनके भाई, गायक अरमाम मलिक के साथ उनके तनावपूर्ण संबंधों के लिए उनके माता-पिता जिम्मेदार हैं। मगर कुछ घंटों बाद अमाल ने सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिया।