Entertainment News Updates: सलमान खान और संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों शूटिंग करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोकेशन सउदी अरब की है और दोनों हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा जल्द ही महाराष्ट्र साइबर सेल में बयान दर्ज करा सकते हैं। सभी आरोपी पुलिस से संपर्क में हैं। वहीं विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ 2025 की पहली बड़ी बॉलीवुड हिट बन चुकी है। सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 219.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के सातवें दिन गुरुवार को फिल्म ने 22 करोड़ रुपये कमाए। ‘छावा’ की कमाई सबसे ज्यादा तीसरे दिन, यानी रविवार को रही, जब इसने 48.5 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद, सोमवार को थोड़ी गिरावट के बावजूद, फिल्म ने हर दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई जारी रखी। अब तक फिल्म ने दुनियाभर में 270 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के केस पर गीतकार और कॉमेडियन वरुण सिंह ग्रोवर ने चुटकी ली है।
तमिल फिल्म निर्देशक एस शंकर के लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘एंथिरन’ के निर्देशक एस शंकर की तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर पब्लिक का क्या कहना है, यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
फूड इन्फ्लुएंसर चटोरी रजनी के बेटे तरण जैन की प्रार्थना सभा 23 फरवरी को सुबह 11 बजे द्वारका में रखी गई है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ने लिखा कि सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो रहा है। हर कोई सनकी हो गया है। अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप भक्त हैं और भगवान न करे, अगर आप एक प्राउड हिंदू या इंडियन हैं तो आप एक अंध भक्त हैं।
What’s happening to people on social media? Everyone has become so cynical. If one talks about their first chat with an AI Bot then people presume it’s a paid promotion, if you appreciate ur PM then you are a bhakt & god forbid, if you are a proud Hindu or Indian ??then ur an…
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 21, 2025
सोशल मीडिया पर जेमी लीवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोविंदा की पत्नी सुनीता की नकल उतारते हुए दिखाई दे रही हैं और लोगों को वो वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
कंगना रनौत स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। यह मूवी कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है ये जानने के लिए इस खबर को विस्तार से पढ़ें।
पूनम पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जहां फैन ने उनके साथ मिसबिहेव किया। दरअसल, वो कुछ लोगों से बात कर रही थीं, तब एक शख्स फोटो लेने के लिए पूनम के पास आता है और उन्हें जबरन किस करने की कोशिश करता है।
फेमस प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने 2022 में दांपत्य पुनर्स्थापना का मुकदमा दर्ज कराया था। अब वो उनके साथ रहना चाहती हैं। शुक्रवार को सुपौल फैमिली कोर्ट में पेश हुए, जहां उनकी पत्नी ने कहा कि वो उनके साथ रहना चाहती हैं। रंजना का कहना है कि शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उन्हें उनका हक भी नहीं दिया गया।
खबर है कि धनश्री ने क्रिकेटर से एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रूपये की मांग की है। अब इन खबरों पर कोरियोग्राफर के परिवार ने रिएक्ट किया है। धनश्री के परिवार ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे निराधार दावों से ‘बहुत नाराज’ हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
राजन शाही का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चौथी जनरेशन में रूही, अरमान और अभीरा की कहानी लोगों को देखने को मिल रही है। पहले प्रतीक्षा होनमुखे निभा रही थीं। वहीं, अरमान का किरदार शहजादा धामी प्ले कर रहे थे, लेकिन बाद में राजन शाही ने उन्हें शो से निकाल दिया। इसके बाद रूही के रोल के लिए गर्विता साधवानी को चुना गया और अरमान के किरदार में रोहित पुरोहित नजर आए। अब प्रतीक्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गर्विता की तारीफ करते हुए दिखाई दे रही हैं। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
विक्की कौशल इस वक्त अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। उनके काम की खूब तारीफ हो रही है और अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला उनकी नजर उतार रही है। इस वीडियो के साथ विक्की ने महिला को आशा ताई बताया है और कहा है कि छावा देखने के बाद वो उनकी नजर उतार रही हैं।
सऊदी अरब की सड़कों पर शूटिंग कर रहे अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त का एक वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है। सुपरस्टार कथित तौर पर 2021 अर्जेंटीना फिल्म सेवन डॉग्स के रीमेक में अपनी कैमियो भूमिका के लिए शूटिंग कर रहे हैं। वीडियो में सलमान को खाकी वर्दी पहने एक ऑटो-रिक्शा के पास खड़े देखा जा सकता है। अभिनेता को संजय के साथ क्रू सदस्यों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है।
मच अवेटेड फिल्म सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का पहला गाना ‘बंदे’ रिलीज़ हो गया है। ये सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि जुनून, जज़्बे और सपने देखने वालों की टूट न सकने वाला हौसले को सलाम करने वाला म्यूज़िकल ट्रिब्यूट है।सचिन-जिगर की धुनों में एक कमाल का बैलेंस है, जिसमें कहीं सुकून देने वाली मेलोडी, तो कहीं दिल धड़काने वाले बीट्स। गाने की वाइब फिल्म की इमोशनल गहराई को पकड़ती है और सुनने वालों को उस दुनिया में ले जाती है, जहाँ सपने छोटे शहरों में भी बड़े होते हैं।
रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में उन्हें लेकर कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जो आज भी उनके ट्विटर हैंडल पर मौजूद हैं। जिन्हें शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर उन्हें घेर रही हैं। उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि मैडम अपना ट्विटर हैंडल भी साफ नहीं कर पाईं और दिल्ली वाले उम्मीद कर रहे हैं कि उनके राज में यमुना नदी साफ हो पाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है। राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर ने 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे महाराष्ट्र साइबर ने देने से मना कर दिया: यशस्वी यादव, आईजी, महाराष्ट्र साइबर
बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड करणवीर मेहरा ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल उन्होंने केक कटिंग का वीडियो शेयर कर लिखा है, “चुमी, बधाई हो, नया घर।”
यूट्यूबर आशीष चंचलानी कोर्ट पहुंचे हैं और अपने ऊपर दर्ज केस को कैंसिल करने की रिक्वेस्ट की है।
इंडियाज गॉट लैटेंट के एपिसोड पर हुए विवाद के बाद जहां सरकार सख्त हो गई है वहीं कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने द एस्केप रूम के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं।
प्राजक्ता कोली ने बताया कि वह 25 फरवरी, 2025 को अपने मंगेतर वृषांक खनल से शादी करेंगी। यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी प्राजक्ता ने कहा कि वृषांक ने उनके लिए यह रिंग खरीदी, कहां से खरीदी ये नहीं पता, लेकिन यह बहुत सुंदर है।
14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई Chhaava ने एक हफ्ते में ही इसने अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘छावा’ ने 219.75 का बिजनेस कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अपने लेटेस्ट स्टैंडअप शो के दौरान वरुण सिंह ग्रोवर ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के केस पर चुटकी ली और कहा कि पुलिस उस स्टूडियो पहुंची जहां शो शूट हुआ था, जैसे कि वो लोग वहां बैठे होंगे शूट के बाद।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 2025 की पहली बड़ी बॉलीवुड हिट बन गई है। रिलीज के एक हफ्ते में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 219.75 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने सबसे ज्यादा 48.5 करोड़ रुपये तीसरे दिन (रविवार) कमाए। इसके बाद, सोमवार को गिरावट के बावजूद, फिल्म ने हर दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। अब तक फिल्म ने दुनियाभर में 270 करोड़ रुपये कमाए हैं।
तमिल फिल्म निर्देशक एस शंकर को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘एंथिरन’ के निर्देशक एस शंकर की तीन संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।