Entertainment News Updates 20 June: ‘रावण’ के 14 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को बधाई दी है। जिसे देखने के बाद ऐश्वर्या राय के फैंस भड़क गए हैं। उन्होंने बिग बी को याद दिलाया है कि ऐश्वर्या भी इस फिल्म का अहम हिस्सा थीं। वसई में एक युवक ने बीच सड़क पर पीट-पीटकर एक युवती की हत्या कर दी। इसपर रवीना टंडन भड़क गई हैं और उनका कहना है कि कोई उस लड़की को बचाने नहीं आया। Kalki 2829 AD के प्री-रिलीज इवेंट में दीपिका पादुकोण का प्रेग्नेंसी लुक देखने को मिला और इसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंफर्म कंटेस्टेंट में दीपक चौरसिया का नाम भी शामिल हो गया है। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। उनकी मां और भाई ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि उनके ऑफिस में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी एक फिल्म के नेगेटिव को चुरा लिया है। उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज करवा दी है।
सनी देओल जहां इन दिनों 'बॉर्डर 2' को लेकर चर्चा में थे वहीं, अब वो हिंदी के बाद साउथ में डेब्यू करने को लेकर हेडलाइन्स में आ गए हैं। उन्हें डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी का साथ मिला है। इसमें सनी देओल के साथ सैय्यामी खेर अहम रोल में हैं। फिल्म को अभी अस्थायी टाइटल 'SDGM' दिया गया है। 22 जून, 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसका पहला शेड्यूल हैदराबाद में शुरू किया जाएगा।

अन्नू कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमारे बारह' की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कंगना रनौत को पहचानने से इनकार कर दिया। साथ ही संजय लीला भंसाली पर हिंदुओं का मजाक उड़ाने का बड़ा आरोप लगाया है। पढ़िए पूरी खबर...
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' के घर की अंदर की तस्वीरें सामने आ गई हैं। इसे देखकर आप इसकी थीम का अंदाजा लगा सकते हैं। देखिए फोटोज...
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज होने वाला है। उससे पहले अब कंटेस्टेंट्स का पहला प्रोमो सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं देखने के लिए मिल रही है। चेहरा किसी का भी रिवील नहीं किया गया है। लेकिन वीडियो में कहा जरूर जा रहा है कि दिखेगा नज़ाकत का जादू।
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम खान 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। शो को अनिल कपूर होस्ट रहे हैं। इसे 21 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर...
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ शुरू होने में बस एक ही दिन बचा है। 21 जून यानी कल शाम जियो सिनेमा पर इस शो का धमाकेदार प्रीमियर होने वाला है। इस बार घर कैसा होगा वो तो मेकर्स ने दिखा दिया है, इसके साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी कंफर्म हो गए हैं, जिनमें वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, साई केतन का नाम शामिल है। इनके अलावा हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के नाम बताने जा रहे हैं, जो इस शो में एंट्री लेने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स के नाम के साथ-साथ घर से भी पर्दा उठा दिया गया है। घर की थोड़ी झलक देखने को मिली है जो काफी आलीशान है।
'मंगल लक्ष्मी' एक्ट्रेस दीपिका सिंह शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। सीरियल की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हो गया, उनकी पीठ पर भारी-भरकम प्लाईवुड बोर्ड गिर गया, जिससे उन्हें चोट आई है।
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फिल्म 'कल्कि 2829 एडी' का प्रमोशन किया, इससे पहले आलिया भट्ट, ऋचा चड्ढ, करीना कपूर भी प्रेग्नेंसी में अपनी फिल्म और वेब सीरीज का प्रमोशन कर चुकी हैं।
रवीना टंडन ने वसई में हुई युवती की हत्या का वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने तमाशबीन बने लोगों के लिए कहा है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इससे पहले दोनों ने अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की। इसकी तस्वीरें भी कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। अब जहीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर दोस्तों के साथ लौटते हुए नजर आ रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरों को लेकर कहा जा रहा है कि सोनाक्षी का परिवार इससे नाराज है और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा इसमें शामिल नहीं होंगे। अब एक्टर का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये खबरें गलत हैं।
अमिताभ बच्चन ने 'रावण' के 14 साल पूरे होने पर ट्विटर पर अभिषेक बच्चन को बधाई दी, जिससे ऐश्वर्या राय के फैंस भड़क गए हैं।