Entertainment News Updates 17 May: मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन जल्द ही ओटीटी पर एक चैट शो लेकर आ रहे हैं, शो का नाम है ‘धवन करेंगे’। शो का पहला प्रोमो आ गया है इसमें अक्षय कुमार और तापसी पन्नू गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। प्रोमो में भुवन बाम, ऋषभ पंत और हरभजन सिंह भी दिख रहे हैं। तेलंगाना में 10 दिनों के लिए थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं। आज यानी शुक्रवार से फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद है। दरअसल इलेक्शन की वजह से फिल्में कम रिलीज हो रही हैं, कई फिल्मों की रिलीज डेट भी टाली गई है ऐसे में गर्मी के मौसम और तेलुगू या हिंदी की कोई बड़ी फिल्म न रिलीज होने की वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे वित्तीय घाटा कम करने में भी मदद मिलेगी। ऐश्वर्या राय ने हाथ में चोट के बावजूद कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की और अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
राखी सावंत को लेकर खबर है कि उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है और अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में अब उन्होंने खुद हेल्थ अपडेट दिया है और खुद को फाइटर बताया है। पढ़िए पूरी खबर...
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने सिजलिंग अवतार शेयर कर अपना हाल-ए-दिल बयां किया है। पढ़िए पूरी खबर...
बॉलीवुड को पिछले 6 महीने में कुछ नए चेहरे मिले, जो रातों-रात अपने काम के जरिए सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए। उनकी किस्मत रातों-रात बदल गई और वो स्टार बनकर उभरे हैं। इसमें तृप्ति डिमरी और ताहा शाह जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। देखिए लिस्ट...
अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सावी' का नया पोस्टर जारी किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही जानकारी शेयर की गई है कि इसका ट्रेलर 21 मई को आने वाला है।
कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। एक्टर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने बताया है कि इसका ट्रेलर कल जारी किया जाएगा। वहीं फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज की जाएगी।
इंडियन मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड, जिसे पीवीआर सिनेमाज के नाम से भी जाना जाता है। इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि नए फाइनेंशियल ईयर में पीवीआर 70 स्क्रीन्स बंद करने जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 130 करोड़ का घाटा हुआ है।
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें वो जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर के सिक्स एब्स देखने के लिए मिल रहे हैं।
कार्तिक आर्यन से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है कि उनके मामा-मामी का निधन हो गया है। 13 मई को मुंबई में घाटकोपर होर्डिंग हादसा हुआ था। खबर है कि एक्टर के मामा-मामी का शव करीब 56 घंटे बाद मिली है।
कार्तिक आर्यन के मामा मामी का देहांत हो गया है। मुंबई के तूफान की वजह से उनकी जान चली गई।
अब्दू रोजिक ने खुलासा किया है कि सलमान खान ने उन्हें सगाई की बधाई दी है। अब्दू उम्मीद कर रहे हैं कि शादी में सलमान खान आएंगे।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपनी तीसरी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, शरवरी और साईं पल्लवी के साथ उनकी अन्य फिल्मों को भी अभी तक सीक्रेट रखा गया है।
कोई बड़ी तेलुगू या हिंदी फिल्म नहीं रिलीज नहीं होने के कारण तेलंगाना में सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों को 10 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। आज ये लेकर 10 दिनों तक थियेटर्स बंद रहेंगे।
50 साल की ऐश्वर्या इस बार फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म मेगालोपोलिस के प्रीमियर में गोल्डन वर्क वाली एक शानदार ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में रेड कार्पेट पर चलीं। ऐश्वर्या का ये आउटफिट फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया ने डिजाइन किया है। फोटो में ऐश्वर्या राय के दाहिने हाथ में प्लास्टर देखा जा सकता है। यहां देखें ऐश्वर्या का लुक
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहे इस चैट शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार और तापसी पन्नू होंगे।
https://twitter.com/SinghRowdysingh/status/1791138813043167267