Entertainment News Updates 17 May: मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन जल्द ही ओटीटी पर एक चैट शो लेकर आ रहे हैं, शो का नाम है ‘धवन करेंगे’। शो का पहला प्रोमो आ गया है इसमें अक्षय कुमार और तापसी पन्नू गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। प्रोमो में भुवन बाम, ऋषभ पंत और हरभजन सिंह भी दिख रहे हैं। तेलंगाना में 10 दिनों के लिए थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं। आज यानी शुक्रवार से फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद है। दरअसल इलेक्शन की वजह से फिल्में कम रिलीज हो रही हैं, कई फिल्मों की रिलीज डेट भी टाली गई है ऐसे में गर्मी के मौसम और तेलुगू या हिंदी की कोई बड़ी फिल्म न रिलीज होने की वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे वित्तीय घाटा कम करने में भी मदद मिलेगी। ऐश्वर्या राय ने हाथ में चोट के बावजूद कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की और अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Live Updates
19:39 (IST) 17 May 2024
बिगड़ी तबीयत के बीच राखी सावंत ने दिया हेल्थ अपडेट

राखी सावंत को लेकर खबर है कि उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है और अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में अब उन्होंने खुद हेल्थ अपडेट दिया है और खुद को फाइटर बताया है। पढ़िए पूरी खबर...

19:06 (IST) 17 May 2024
सिजलिंग अवतार शेयर कर अक्षरा सिंह ने बयां किया हाल-ए-दिल

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने सिजलिंग अवतार शेयर कर अपना हाल-ए-दिल बयां किया है। पढ़िए पूरी खबर...

18:35 (IST) 17 May 2024
6 महीने में बदली इन 6 एक्टर्स की किस्मत, रातों-रात बन गए स्टार

बॉलीवुड को पिछले 6 महीने में कुछ नए चेहरे मिले, जो रातों-रात अपने काम के जरिए सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए। उनकी किस्मत रातों-रात बदल गई और वो स्टार बनकर उभरे हैं। इसमें तृप्ति डिमरी और ताहा शाह जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। देखिए लिस्ट...

16:20 (IST) 17 May 2024
21 मई को आएगा 'सावी' का ट्रेलर

अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सावी' का नया पोस्टर जारी किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही जानकारी शेयर की गई है कि इसका ट्रेलर 21 मई को आने वाला है।

16:18 (IST) 17 May 2024
कल रिलीज होगा कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर

कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। एक्टर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने बताया है कि इसका ट्रेलर कल जारी किया जाएगा। वहीं फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज की जाएगी।

15:39 (IST) 17 May 2024
PVR-INOX को हुआ 130 करोड़ का घाटा, 70 थिएटर होंगे बंद

इंडियन मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड, जिसे पीवीआर सिनेमाज के नाम से भी जाना जाता है। इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि नए फाइनेंशियल ईयर में पीवीआर 70 स्क्रीन्स बंद करने जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 130 करोड़ का घाटा हुआ है।

14:49 (IST) 17 May 2024
ईशान खट्टर ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें वो जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर के सिक्स एब्स देखने के लिए मिल रहे हैं।

12:46 (IST) 17 May 2024
कार्तिक आर्यन के मामा-मामी का निधन

कार्तिक आर्यन से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है कि उनके मामा-मामी का निधन हो गया है। 13 मई को मुंबई में घाटकोपर होर्डिंग हादसा हुआ था। खबर है कि एक्टर के मामा-मामी का शव करीब 56 घंटे बाद मिली है।

12:43 (IST) 17 May 2024
कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत, मुंबई के तूफान ने ली जान, 3 दिन बाद मिला शव

कार्तिक आर्यन के मामा मामी का देहांत हो गया है। मुंबई के तूफान की वजह से उनकी जान चली गई।

10:39 (IST) 17 May 2024
सलमान खान ने दी अब्दू रोजिक को सगाई की बधाई

अब्दू रोजिक ने खुलासा किया है कि सलमान खान ने उन्हें सगाई की बधाई दी है। अब्दू उम्मीद कर रहे हैं कि शादी में सलमान खान आएंगे।

10:32 (IST) 17 May 2024
जुनैद खान ने शुरू की अपनी तीसरी फिल्म की तैयारी

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपनी तीसरी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, शरवरी और साईं पल्लवी के साथ उनकी अन्य फिल्मों को भी अभी तक सीक्रेट रखा गया है।

09:38 (IST) 17 May 2024
तेलंगाना में 10 दिन के लिए बंद रहेंगे थियेटर्स

कोई बड़ी तेलुगू या हिंदी फिल्म नहीं रिलीज नहीं होने के कारण तेलंगाना में सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों को 10 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। आज ये लेकर 10 दिनों तक थियेटर्स बंद रहेंगे।

09:36 (IST) 17 May 2024
ऐश्वर्या राय ने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

50 साल की ऐश्वर्या इस बार फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म मेगालोपोलिस के प्रीमियर में गोल्डन वर्क वाली एक शानदार ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में रेड कार्पेट पर चलीं। ऐश्वर्या का ये आउटफिट फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया ने डिजाइन किया है। फोटो में ऐश्वर्या राय के दाहिने हाथ में प्लास्टर देखा जा सकता है। यहां देखें ऐश्वर्या का लुक

09:32 (IST) 17 May 2024
शिखर धवन OTT पर लेकर आ रहे हैं चैट शो 'धवन करेंगे'

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहे इस चैट शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार और तापसी पन्नू होंगे।

https://twitter.com/SinghRowdysingh/status/1791138813043167267

09:29 (IST) 17 May 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया रश्मिका मंदाना का वीडियो

https://twitter.com/narendramodi/status/1791144829336084582