Entertainment News Updates: संध्या थिएटर भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है। पुष्पा 2 एक्टर को जमानत मिल गई है। शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने एक्टर को जमानत दे दी है। टीवी शो ‘अनुपमा’ की टीआरपी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। नंबर 1 पर रहने वाला ये शो चौथे स्थान पर आ गया है। वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसका चलना भारी हो गया है। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था और 9 दिनों में भी ये फिल्म इतना नहीं कमा पाई है। फिल्म ने अब तक 36 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं सुहाना खान नए साल पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड यानी अगस्त्य नंदा के साथ नजर आईं।
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ-साथ अपनी मां सोनी राजदान, बहन शाहीन और सास नीतू कपूर, नंद रिद्धिमा कपूर के साथ थाईलैंड ने नया साल मनाया। एक्ट्रेस ने इसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। जिसमें रतन टाटा स्वर्ग में डॉग्स को बिस्कुट खिला रहे हैं, जाकिर हुसैन तबला बजा रहे हैं, मनमोहन सिंह नेशन को सर्व कर रहे हैं और श्याम बेनेगल फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक कार्टून फोटो है, जिसके साथ कैप्शन में बिग बी ने लिखा, “ये तस्वीर सब कहती है।”
Bigg Boss 18 इस वक्त बहुत ही मजेदार चल रहा है, क्योंकि इस वक्त हर किसी के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं। बीते एपिसोड में रजत दलाल की मां आईं और उन्होंने घरवालों से ढेर सारी बातें की। कुछ दिन पहले चुम और करणवीर का बाथरूम वाला किस्सा हुआ था, उसका जिक्र करते हुए उन्होंने दोनों को छेड़ा। Maddock Films ने अपनी 8 हॉरर फिल्मों का ऐलान किया है, इनमें स्त्री 3 और भेड़िया 2 भी शामिल हैं, इनकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 29 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक कुल 1799 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मनोरंजन से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां बने रहें।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने कथित बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ 2025 का शानदार स्वागत किया। सोशल मीडिया पर अब जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें सुहाना को अगस्त्य और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते देखा जा सकता है।
वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' को बॉक्स ऑफिस पर कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है, इसके कलेक्शन तेजी से घट रहे हैं। शुरुआत में 3,500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद, फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन से भारी गिरावट देखी गई है, जिससे शो की संख्या में कमी आई है। फिल्म ने 9 दिनों में 36.40 करोड़ का बिजनेस किया है।
इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे और ये दो लोग बॉटम 2 में हैं, फैंस के मन में ये सवाल है कि इस बार एक एविक्शन होगा या बिग बॉस डबल एविक्शन कर सबको हैरान कर देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
प्राइम वीडियो पर Paatal Lok का नया टीजर आया है, इसके साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। ये 17 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रहा है।
पारस कलनावत, जिन्होंने 'अनुपमा' शो में रूपाली गांगुली के बेटे का किरदार निभाया था, अब उन्हें ताना मारा है। पारस ने कहा है कि रूपाली ने कई को-एक्टर्स की रोजी-रोटी खाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें शो से निकालने में रूपाली का भी हाथ हो सकता है।
रजत दलाल अपनी मां को मिलने के बाद बेहद इमोशनल नजर आए। कलर्स ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रजत अपनी मां की गोद में लेटे हैं और रो रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पुरानी चीजें उन्हें अंदर-अंदर खा रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा उनके करियर की रीढ़ रही हैं। हाल ही में एक बातचीत में, सुनीता ने गोविंदा के वित्त को संभालने के दौरान अपने संघर्षों का खुलासा किया, खासकर जब बेईमान निर्माताओं से निपटने की बात आई। उन्होंने कहा, "मैं गोविंदा का काम देखती थी, एक मैनेजर होने के नाते, मैंने देखा है कि लोग उन्हें पैसे नहीं देते थे और गोविंदा कहते थे, 'जाने दो उसका शो सोचो नहीं गया होगा।"
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। जिसमें रतन टाटा स्वर्ग में डॉग्स को बिस्कुट खिला रहे हैं, जाकिर हुसैन तबला बजा रहे हैं, मनमोहन सिंह नेशन को सर्व कर रहे हैं और श्याम बेनेगल फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक कार्टून फोटो है, जिसके साथ कैप्शन में बिग बी ने लिखा, “ये तस्वीर सब कहती है।”
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उपासना ने बताया कि जिस वक्त उनको ये शो छोड़ना पड़ा, उस वक्त कपिल का भी चैनल के साथ पंगा चल रहा था। उन्होंने पहले ही कपिल के साथ इस बारे में चर्चा की थी और कपिल अपना शो सोनी पर ले गए थे। उनकी टीम के बाकी सदस्य उनके साथ चले गए, उपासना नहीं जा सकीं क्योंकि उनका कलर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट था, कपिल की टीम के साथ नहीं।
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और राहा ने नीतू कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहनी, समारा साहनी, रोहित धवन और जानवी धवन के साथ थाईलैंड में नए साल का जश्न मनाया। परिवार ने एक नौका बुक की और एक साथ सूर्यास्त का आनंद लिया। गुरुवार को आलिया ने अपने वेकेशन से एक मनमोहक फोटो डंप साझा किया।
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में कुछ नहीं रखा है, उन्हें मणिपुर जाना चाहिए। बता दें कि नेहा सिंह आए दिन मणिपुर का जिक्र कर पीएम मोदी पर कटाक्ष करती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
2025 में सलमान खान की ‘सिकंदर’ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ समेत कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही दर्शकों के आने वाले 3 सालों का भी इंतजाम हो चुका है। जी हां! Maddock Films ने 1 या 2 नहीं बल्कि पूरी 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा की है। इनमें ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
रजत दलाल की मां बिग बॉस 18 में अपने बेटे से मिलने आई। रजत उन्हें देखकर बहुत इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी मां से पूछा कि क्या वो अच्छा खेल रहे हैं। इसके बाद वो सभी घरवालों के साथ बैठीं और उन्होंने करणवीर, चुम से कहा कि तुम दोनों साथ में बहुत क्यूट लगते हो, जब बाथरूम जाते हो तो बहुत क्यूट लगते हो।
पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। फिल्म ने अब तक कुल 1799 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।