Entertainment News Updates: ‘बिग बॉस 18’ से दिगविजय राठी का एलिमिनेशन हो गया है और अब उनके बाद शो के दो और कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलिन रोज़ शो से आउट हो गई हैं। उनके अलावा यामिनी मल्होत्रा का भी पत्ता साफ हो गया है। आने वाले एपिसोड में इसका खुलासा होगा। बता दें कि टीवी शो ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस अलीसा परवीन अब शो में नजर नहीं आएंगी। उनकी जगह ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय लेने वाली हैं। शाहरुख खान के हनी सिंह के साथ बुरे बर्ताव करने की खबर पर हनी सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा था मैं मर जाऊंगा। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ ने पहले दिन 0.60 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं बात ‘मुफासा’ की करें तो इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 करोड़ रहा। फिल्म, टीवी और ओटीटी समेत स्टार्स से जुड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए।..
'अनुपमा' एक्टर गौरव खन्ना अब ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ का हिस्सा बन गए हैं। उनके साथ शो में कई जाने-माने छोटे पर्दे के स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं और वहीं कुछ से दिग्विजय को सपोर्ट न करने को लेकर भी बात करते हुए दिखाई देने वाले हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी थी, जिसमें तमाम लोग पहुंचे थे। लगभग सारा बॉलीवुड इसमें शामिल हुआ था, सिमी गरेवाल भी अपने ऑल व्हाइट लुक में शामिल हुई थीं। इसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Bigg Boss 18 में 'बेबी जॉन' की पूरी टीम पहुंची है। वीकेंड का वार में पूरी टीम ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की।
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर दुबई की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अबू धाबी में छुट्टियां मनाती नजर आ रही हैं।
राजन शाही का फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से टीवी के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रहा है। इस शो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिलहाल इसके ट्रैक की बात करें, तो शो में चौथी जनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है, जो रूही-अभीरा और अरमान और उनके बच्चे ‘दक्ष’ के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई दे रही है। शो में अभीरा को पता चल गया है कि ‘दक्ष’ उनका बीएसपी नहीं है, बल्कि वो रोहित और रूही का बेटा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
शो से एविक्ट होने के बाद दिगविजय राठी एक बार फिर शो में नजर आए। वो सलमान से स्टेज पर मिले, जहां दोनों के बीच खूब बातें हुई। सलमान भी दिगविजय के एविक्शन से हैरान थे। उन्होंने दिगविजय से उनके दुश्मनों के नाम पूछे, जिनमें उन्होंने सारा अरफीन, श्रुतिका, विवियन, अविनाश का नाम लिया।
भारत के 85 रुपये 1 डॉलर के बराबर हो गए हैं। इसे लेकर हर कोई अपने-अपने कमेंट्स कर रहा है, लोग गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी रुपये की वैल्यू गिरने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस नेता का जिक्र कर मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
केआरके इस वक्त वरुण धवन की फिल्म 'बैबी जॉन' को फ्लॉप साबिक करने पर तुले हैं। इसी बीत उन्होंने नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' को ब्लॉक डस्टर बताया है। फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया है, लेकिन इस फिल्म ने पहले दिन 17 लाख का बिजनेस किया है। ऐसे में केआरके ने ट्वीट कर इसे Blockduster कहा है।
हनी सिंह ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का ‘लुंगी डांस’ गाना गाया था। इसके बाद शाहरुख के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। मगर खबर आई थी कि इस दौरान हनी सिंह ने किंग खान को कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो आग बबूला हो गए और उन्होंने रैपर को थप्पड़ जड़ दिया। हनी सिंह ने सालों बाद इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि इस खबर से वो बहुत परेशान हो गए थे। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने भारत में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने 16 दिनों में इंडिया में 1004.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जो RRR और KGF से ज्यादा है।
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया। इसका कलेक्शन 0.60 करोड़ रहा। कहा जा रहा है कि माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को फायदा हो सकता है।
दिगविजय राठी के बाद दो अन्य कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरप्राइज एविक्शन में एलिन रोज़ और यामिनी मल्होत्रा भी आउट हो गई हैं।
टीवी के नंबर 1 सीरियल 'अनुपमा' में बड़ा बदलाव होने वाला है। शो की लीड एक्ट्रेस अलीजा परवीन शो में अब नहीं नजर आएंगी। उनकी जगह शो में अब अद्रिजा रॉय नजर आएंगी, जो 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस हैं।