Today’s Trending Bollywood News Updates: बिग बॉस 18 के घर में आए दिन नई-नई चीजें देखने को मिल रही है। बीते हफ्ते सलमान खान और परिवार वालों से रियलिटी चेक मिलने के बाद कई कंटेस्टेंट्स के गेम में बदलाव देखने को मिला है। कुछ दोस्तों में दरार आ गई है, तो कुछ दुश्मन दोस्त बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सारा का एक बार फिर गुस्से वाला अवतार देखने को मिल रहा है।
अंकिता लोखंडे आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज वह भले ही फेमस एक्ट्रेस हो, लेकिन इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है और इसने 14 दिनों में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। यहां पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी बड़ी खबरें।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर लंबे समय से अफवाहें रही हैं कि दोनों अलग रह रहे हैं और उनका तलाक होने वाला है। रिश्ते में दरार को लेकर कपल खबरों में काफी रहा है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक को ऐश्वर्या के साथ देखा गया। इतना ही नहीं, इस वीडियो में एक्टर अपनी वाइफ का हाथ थामे नजर आए। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है।
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है। इस बार फैंस को मनारा चोपड़ा, भारती सिंह और वरुण धवन समेत पूरी बेबी जॉन की टीम दिखाई देने वाली है।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा सिल्वर स्क्रीन पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह इंडस्ट्री में नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं और यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी।
उर्वशी रौतेला ने मुंबई में अपना लग्जरी अपार्टमेंट तीन महीने के लिए किराए पर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हर महीने 25 लाख रुपये का किराया मिलेगा। उनका लग्जरी अपार्टमेंट 3600 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा और रजत आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ईशा में अपने मन में चल रहे कुछ सवालों को लेकर रजत से बातचीत की।
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' जहां बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। वहीं, अब वरुण धवन की 'बेबी जॉन' आ रही है। ऐसे में इन दोनों के कलेक्शन एक-दूसरे को प्रभावित कर सकते हैं। इस मामले में एटली ने बात करते हुए अब शेयर किया है कि अल्लू अर्जुन ने वरुण धवन को फोन किया था। उन्होंने मुझे फिल्म के लिए बधाई दी और वरुण से भी बात की। इस इकोसिस्टम में अच्छी दोस्ती और प्यार है।
बिग बॉस ने घर के राशन की जगह नॉमिनेशन को प्राथमिकता देने के लिए श्रुतिका अर्जुन को फटकार लगाई है। घरवालों को राशन नहीं मिला, क्योंकि श्रुतिका राशन के बजाय नॉमिनेशन ट्विस्ट को चुनती रहीं। ऐसे में बिग बॉस ने उनकी खिंचाई की और बाद में उन्हें राशन पाने के लिए सभी को नॉमिनेट करने का ऑप्शन दिया। उन्होंने सभी को नॉमिनेट कर दिया।
मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ने केरल के एक निजी अस्पताल में अंतिम सास ली। वहीं, उनके फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में आई फिल्म मणि मुजक्कम के साथ की थी।
केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है। इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बुधवार को लोकसभा में दी थी। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
बिग बॉस 18 में नया उलटफेर देखने को मिला है। बिग बॉस ने राशन टास्क में नॉमिनेशन टास्क को भी जोड़ दिया है। इस बार सभी सदस्य एक-दूसरे को नॉमिनेट कर सकते हैं और जो पहले से नॉमिनेट हो रखे हैं, उनमें से किसी को बचा भी सकते हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी के घर खुशियों का आगमन हो गया है। उन्होंने 18 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया है और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को दी है। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस और सेलेब्स 'गोपी बहू' को बधाई दे रहे हैं।
सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं और यह मूवी प्रभास की 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतनी दूर है। यहां पढ़ें इसके अभी तक का कलेक्शन।
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने अस्पताल में जाकर उस बच्चे से मुलाकात की है, जो संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ में घायल हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अल्लू क्यों नहीं आ पाए। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
एक 20 साल की लड़की नागपुर से आई थी, जो आज एक अच्छे मुकाम पर है। उन्होंने ना केवल टीवी में बल्कि फिल्मों और ओटीटी पर भी खूब धमाल मचाया है। ये कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे हैं, जिन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई और खूब नाम कमाया। आज वह अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं। उनकी पूरी स्टोरी यहां पर पढ़ें।
बिग बॉस 18 में कई बार सारा खान को गुस्से में देखा गया है। अब एक बार वह फिर बौखलाते हुए दिखाई दीं। हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि उन्होंने रजत, एडिन और सारा एक साथ बैठे होते हैं और तभी वह उनसे पूछती है कि उनको क्या दिक्कत है और रजत उन्हें आराम से बात करने के लिए कहते हैं। इसके बाद सारा खुद को गुस्से में थप्पड़ जड़ लेती है।