Entertainment News Updates: ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से पहले सलमान खान के शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, खबर आ रही है कि रुबीना दिलैक से एल्विश यादव तक शो में अपने पसंदीदा स्टार्स को सपोर्ट करने के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘फतेह’ को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने वाला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने 6 दिन में कितना कलेक्शन किया है ये भी हम यहां जानेंगे।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने अलीबाग वाले फार्महाउस की गृहप्रवेश पूजा होने वाली है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इसकी कई फोटो और वीडियो भी सामने आ चुकी है। वहीं, कंगना रनोट स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई है।

Live Updates
18:49 (IST) 16 Jan 2025
कंगना रनौत की फिल्म की हो रही तारीफ

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग देखने वाले उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके डायरेक्शन को भी पसंद किया जा रहा है।

16:03 (IST) 16 Jan 2025
कैलिफॉर्नियां में वाइल्ड फायर से नुकसान पर प्रियंका चोपड़ा हुईं दुखी

कैलिफॉर्निया में वाइल्ड फायर में जिन लोगों के घर तबाह हुए हैं, उन पर प्रियंका ने अफसोस जताया है। साथ ही कहा है कि वो खुश किस्मत हैं कि उनका परिवार इसमें सुरक्षित हैं।

12:56 (IST) 16 Jan 2025
सैफ अली खान पर चाकू के हमले पर केआरके का रिएक्शन

सैफ अली खान के साथ हुए हादसे पर केआरके का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जब वो मुंबई में थे तो उन पर भी तीन बार जानलेवा हमला हुआ था।

https://x.com/kamaalrkhan/status/1879766137732550728

10:49 (IST) 16 Jan 2025
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सेलिब्रेट किया 40वां बर्थडे

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 16 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के साथ जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर अक्षय लक्ष्मण ने पोस्ट करते हुए लिखा कि सिड और कियारा को धन्यवाद, मुझे सिड के 40वें जन्मदिन का हिस्सा बनाने के लिए।

10:44 (IST) 16 Jan 2025
मंजुल सिन्हा का हार्ट अटैक से निधन

टीवी के मशहूर डायरेक्टर मंजुल सिन्हा का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया है। उन्होंने 14 जनवरी को गोवा में आखिरी सांस ली है। प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इंडिया टुडे के साथ इस खबर को कन्फर्म किया है।

09:21 (IST) 16 Jan 2025
अनुष्का शर्मा के अलीबाग वाले फार्महाउस में होगी गृह प्रवेश पूजा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का और उनके पति विराट कोहली जल्द ही अपने अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। उनका अलीबाग वाला फार्महाउस फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कपल के इस घर की गृह प्रवेश की तैयारियां हो रही है।

09:16 (IST) 16 Jan 2025
‘बिग बॉस’ में होंगी एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री

‘बिग बॉस 18’ के फिनाले को बस कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स शो में आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा को सपोर्ट करने के लिए शालीन भनोट आने वाले हैं।

09:14 (IST) 16 Jan 2025
सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। एक्टर के बांद्रा वाले घर में उन पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी खबर यहां पर पढ़ें

08:07 (IST) 16 Jan 2025
6 दिन में ‘गेम चेंजर’ ने कमाए इतने करोड़

‘फतेह’ के साथ 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने भी एंट्री ली थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने बुधवार को 6.61 का बिजनेस किया है। वहीं, इसका अभी तक कुल बिजनेस 112.4 करोड़ का हो गया है।

08:04 (IST) 16 Jan 2025
बुधवार को ‘फतेह’ ने किया इतना कलेक्शन

सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इस मूवी को बड़े पर्दे पर आए 6 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने बुधवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसका कुल कलेक्शन अभी तक 10.20 करोड़ रुपये हो गया है।