Entertainment News Updates: ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से पहले सलमान खान के शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, खबर आ रही है कि रुबीना दिलैक से एल्विश यादव तक शो में अपने पसंदीदा स्टार्स को सपोर्ट करने के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘फतेह’ को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने वाला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने 6 दिन में कितना कलेक्शन किया है ये भी हम यहां जानेंगे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने अलीबाग वाले फार्महाउस की गृहप्रवेश पूजा होने वाली है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इसकी कई फोटो और वीडियो भी सामने आ चुकी है। वहीं, कंगना रनोट स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई है।
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग देखने वाले उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके डायरेक्शन को भी पसंद किया जा रहा है।
कैलिफॉर्निया में वाइल्ड फायर में जिन लोगों के घर तबाह हुए हैं, उन पर प्रियंका ने अफसोस जताया है। साथ ही कहा है कि वो खुश किस्मत हैं कि उनका परिवार इसमें सुरक्षित हैं।
सैफ अली खान के साथ हुए हादसे पर केआरके का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जब वो मुंबई में थे तो उन पर भी तीन बार जानलेवा हमला हुआ था।
https://x.com/kamaalrkhan/status/1879766137732550728
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 16 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के साथ जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर अक्षय लक्ष्मण ने पोस्ट करते हुए लिखा कि सिड और कियारा को धन्यवाद, मुझे सिड के 40वें जन्मदिन का हिस्सा बनाने के लिए।
टीवी के मशहूर डायरेक्टर मंजुल सिन्हा का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया है। उन्होंने 14 जनवरी को गोवा में आखिरी सांस ली है। प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इंडिया टुडे के साथ इस खबर को कन्फर्म किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का और उनके पति विराट कोहली जल्द ही अपने अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। उनका अलीबाग वाला फार्महाउस फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कपल के इस घर की गृह प्रवेश की तैयारियां हो रही है।
'बिग बॉस 18' के फिनाले को बस कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स शो में आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा को सपोर्ट करने के लिए शालीन भनोट आने वाले हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। एक्टर के बांद्रा वाले घर में उन पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
'फतेह' के साथ 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' ने भी एंट्री ली थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने बुधवार को 6.61 का बिजनेस किया है। वहीं, इसका अभी तक कुल बिजनेस 112.4 करोड़ का हो गया है।
सोनू सूद स्टारर फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इस मूवी को बड़े पर्दे पर आए 6 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने बुधवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसका कुल कलेक्शन अभी तक 10.20 करोड़ रुपये हो गया है।

