Entertainment Latest News Updates 1 July: शत्रुघन सिन्हा की तबीयत को लेकर सोनाक्षी की शादी के बाद से खबर आ रही है कि वह ठीक नहीं हैं। उनके बेटे लव ने पिता की हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है। उनका कहना है कि वह ठीक हैं और जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। सोनाक्षी शादी के बाद काफी खुश नजर आ रही हैं, उन्होंने जहीर इकबार को ग्रीनेस्ट फ्लैग बताया है। पायल मलिक, बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो चुकी हैं और बाहर आते ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा है। वहीं पौलमी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट अनिल कपूर पर तंज कसा है, वो नाराज हैं कि शिवानी कुमारी की हरकतों पर अनिल कपूर ने कुछ नहीं कहा। Kalki 2898 AD को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है। बिग बॉस से बाहर आए नीरज गोयत ने अरमान मलिक की पत्नियों को उनका वोट बैंक बताया है।
जूही चावला ने खुलासा किया कि फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान की कार उठा ली गई थी क्योंकि वो उसकी ईएमआई टाइम पर नहीं भर पाए थे। शाहरुख उस दिन बहुत दुखी थे तब जूही ने उनसे कहा था कि परेशान मत हो एक दिन तुम्हारे पास खूब सारी गाड़ियां होंगी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में तब्बू ने खुलासा किया कि फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' में डांस करने वाले सेलेब्स को शाहरुख खान की तरफ से खास तोहफा मिला था। गाने में 30 सेलिब्रिटी नजर आए थे।
अंबानी परिवार ये मास वेडिंग पालघर में करवाएंगे।
विक्की कौशल जल्द ही कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क संग नजर आएंगे। फिल्म के एक गाने के लिए विक्की, करण आहूजा संग कोलैबरेट करते दिखेंगे।
शिवानी कुमारी को ना डांटने पर पौलमी होस्ट अनिल कपूर से नाराज दिखीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फोटो को 16 मिलियन लाइक्स मिले थे, इसका रिकॉर्ड विराट कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट ने तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट के पोस्ट को 18 मिलियन लाइक्स मिले हैं।
हिट पाकिस्तानी सीरीज जिंदगी गुलजार है में अपनी प्रशंसित जोड़ी के लिए जाने जाने वाले फवाद खान और सनम सईद फिल्म निर्माता असीम अब्बासी की वेब सीरीज बरजख के लिए फिर से एक साथ आए हैं। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
रोमांटिक फिल्म 'नखरेवाली' 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है। जियो स्टूडियोज ने फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की है।
लव सिन्हा ने कहा है कि शत्रुघन सिन्हा ठीक हैं, उन्हें केवल वायरल फीवर हुआ था, जिसके कारण वह अस्पताल में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि डॉक्टर ने उनके पिता को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। इसी बीच शत्रुघन सिन्हा की एक तस्वीर सामने आई है जो अस्पताल की है और वह कुछ लोगों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप देख रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पायल मलिक 'Bigg Boss OTT 3' से बाहर हो चुकी हैं और अब र में उनके चर्चे हो रहे हैं। अरमान मलिक, पायल और पोलॉमी उनकी तारीफ और केयिंग नेचर की बात करते दिखे।
‘कल्कि 2898 एडी’ 28 जून को रिलीज हुई थी और ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो रही है। इसने एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और प्रभास की ही ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। Kalki 2898 AD ने भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने महज चार दिनों में 550 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अमिताभ बच्चन ने टी-20 वर्ल्ड कप की खुशी जाहिर की है, साथ ही बताया है कि उन्होंने मैच नहीं देखा। उनका कहना है कि जब भी वह मैच देखते हैं तो इंडिया मैच हार जाता है।
पायल मलिक बिग बॉस के शो से बाहर आ चुकी हैं और उनके फैंस इससे काफी निराश हैं। पायल ने फैंस को धन्यवाद कहने के लिए एक वीडियो शेयर किया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जहीर अपने हाथ में उनकी फुटवियर लिए चल रहे हैं। सोनाक्षी ने ये वीडियो शेयर करते हुए जहीर को ग्रीनेस्ट फ्लैग बताया है।
शत्रुघन सिन्हा की सेहत को लेकर बेटे लव सिन्हा ने बताया है कि वो अब ठीक हैं, उनके सारे चेकअप हुए हैं और उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। सर्जरी की खबरों को लव ने गलत बताया है।