बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रिलीज को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। पहले इसे पिछले साल 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना था। लेकिन, फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ये विवादों में फंस गई थी। इसके कई सीन्स पर विवाद हो गया था, जिसकी वजह से सर्टिफिकेशन बोर्ड में फिल्म लटक गई थी। ऐसे में तमाम विवादों के बाद फिल्म की रिलीज का समय आ गया है। इसी बीच अब एक्ट्रेस प्रोमोशन में बिजी हैं और नागपुर में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी पहुंचे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू भी दिया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नीतिक गडकरी ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने के बाद इसका रिव्यू दिया है। रिव्यू के साथ ही उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की भी अपील की है। केंद्रीय मंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। कंगना जी और श्री अनुपमप खेर जी के साथ आज नागपुर में। मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और अच्छे ढंग के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के काले अध्याय के बारे में बताती है।’

कंगना रनौत ने भी शेयर की तस्वीर

इसके अलावा कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर नीतिन गडकरी के साथ खास पलों की तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें वो उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री दोनों स्टार एक्टर्स के साथ फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। कंगना ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘इमरजेंसी नीतिन गडकरी जी के साथ। 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।’ एक्ट्रेस के पोस्ट शेयर करने के साथ ही लोगों के इस पर रिएक्शन भी सामने आ गए हैं। कइयों ने तो फिल्म की रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। इसके अलावा अन्य ने लिखा कि वो इसकी रिलीज का और भी इंतजार नहीं कर सकते हैं।

कंगना ने अनुपम खेर को बताया ‘हीरो’

वहीं, कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म को लेकर एएनआई से बात की और उन्होंने इस दौरान अनुपम खेर को फिल्म का हीरो बताया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है कि मेरे साथ फिल्म में अनुपम खेर हैं। अगर वो इसे करने से मना कर देते तो मैं ये फिल्म नहीं बना पाती। स्क्रीन पर उनकी पर्सनैलिटी को देखो, जहां पर ईमानदारी झलक रही है। उनके अलावा कोई भी जयप्रकाश नारायण के रोल के साथ न्याय नहीं कर सकता है।’

बहरहाल, आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इसका निर्माण कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। इसका निर्देशन भी एक्ट्रेस ने ही किया है। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। फिल्म में अनुपम खेर और कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबरा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे कई अन्य सितारे भी अहम रोल में हैं।

OTT Adda: ‘पुष्पा 2’ से भी ज्यादा खतरनाक हैं Netflix पर मौजूद साउथ की ये 7 थ्रिलर फिल्में, सस्पेंस के साथ मिलेगा भरपूर रोमांच