नोएडा रेव पार्टी केस में यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव अपनी सफाई पेश कर चुके हैं। एल्विश यादव ने कहा था कि अगर इस मामले में उनकी जरा भी भूमिका पाई गई तो वह जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता मेनका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए एल्विश पर तमाम गंभीर आरोप लगाए और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। अब यूट्यूबर ने भाजपा नेता को करारा जवाब दिया है।

दरअसल एल्विश पर रेव पार्टियों में ड्रग्स के लिए जहरीले सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप लगा है। मेनका गांधी ने उन्हें सरगना बताते हुए कहा था, “पीएफए ने उनके लोगों को पकड़ा। ये ट्रैप लगाया गया था। इसके ऊपर हमारी नजर बहुत दिनों से है क्योंकि ये जो फोटोज और वीडियोज शेयर करता है, उसमें इसे अक्सर सांप पहने हुए देखा गया है। ये सारे सांप काफी खतरनाक हैं। इसमें पाइथन और कोबरा जैसे सांप हैं। इनको इस्तेमाल किए जाने पर सात साल की सजा है। बाद में हमें पता चला कि वो उनका वेनम बेचता है। फिर हमने एक पार्टी रखी, जिसमें उसे बुलाया। पहले तो उसने अपने लोगों को भेजा ये देखने के लिए कहीं कोई ट्रैप ना हो। जब उसने देख लिया कि सब कुछ ठीक है तो पांच लोगों स्नेक वेनम और सांपों के साथ भेजा भेजा। ये गुड़गांव और नोएडा में इनकी सप्लाई करता है।”

एल्विश यादव से माफी मांगेंगी मेनका गांधी?

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी की या रेव पार्टी को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वह सभी झूठी हैं। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा है। एल्विश ने मेनका गांधी के आरोपों पर कहा है, “जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है, उस हिसाब से माफी भी तैयार रखें मैडम। इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझपर लगा दो। ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा ?”

अपनी सफाई में क्या बोले एल्विश यादव?

रेव पार्टी मामले की खबर आग की तरह फैल रही थी, तभी एल्विश ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपनी सफाई पेश की। उन्होंने वीडियो में कहा, “हां जी गाइज, मैं हूं आपका एल्विश यादव। मैं सुबह उठा और मैंने देखा कि कैसे कैसे न्यूज फैली हुई है मेरे खिलाफ। मीडिया में न्यूज फैली है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए। मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं, एक पर्सेंट भी इन में सच्चाई नहीं है। मैं यूपी पुलिस का सहयोग करने को पूरी तरह तैयार हूं। मैं पुलिस, प्रशासन और सीएम योगी जी से निवेदन करता हूं कि अगर इन सब में मैं एक परसेंट भी शामिल पाया गया तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। एल्विश यादव ने मीडिया से कहा कि जब तक आफको ठोस सबूत ना मिल जाए प्लीज मेरा नाम खराब ना करें। अगर आरोप साबित हुए तो मैं पूरी जिम्मेदारी लूंगा। मेरा इन आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है। ये सभी आरोप फेक हैं।”

एल्विश के खिलाफ की गई साजिश?

इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हुआ है। एनिमल वेलफेयर को किसी मुखबिर ने जानकारी दी थी। उसके मुताबिक उसने कॉल कर एल्विश को नोएडा में रेव पार्टी के लिए जहरीले सांपों जैसे कोबरा वेनम का इंतजाम करने को कहा था। जिसपर एल्विश ने अपने एजेंट का नंबर देकर उनके नाम बताते हुए बात करने को कहा था। जब मुखबिर ने उस नंबर पर कॉल किया और एल्विश का नाम लिया तो वह रेव पार्टी के लिए इंतजाम करने के लिए तैयार हो गया। बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 51 में स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में उस शख्स को सांपों के साथ बुलाया गया था। जैसे ही वह सांपों को लेकर वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।