जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। उस दर्दनाक मंजर के तमाम वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, इस वक्त जो सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो उस कपल की जो शादी के 6 दिन बाद ही हनीमून पर गया था और लड़के को आतंकवादियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। लड़की का नाम हिमांशी है और उनकी अपने पति के शव के पास बैठे हुए दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। अब एल्विश यादव ने बताया है कि वो उनकी दोस्त हैं और उन्हें भी बहुत बाद में पता चला कि घटना में मारा गया शख्स उनकी दोस्त का पति था।

एल्विश ने अपने व्लॉग में आकर इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने अपने व्लॉग में कहा, “मैंने वो वीडियो देखा जिसमें जो हमारे नेवी में थे भाई… जिसमें उनकी वाइफ कह रही थी कि यहां पर हम गोलगप्पे खा रहे थे ऐसे अटैक हो गया। मैंने वो वीडियो देखी, मैंने वो वीडियो इतने ध्यान से नहीं देखी थी, मैं बस आवाज सुन रहा था कि क्या हुआ क्या नहीं। उसके बाद जब मैंने ढंग से वो वीडियो देखी मैंने कहा ये चेहरा तो कहीं पर देखा है, बहुत जाना पहचाना चेहरा लगा मुझे।”

एल्विश यादव के साथ पढ़ती थी हिमांशी

एल्विश ने अपने व्लॉग में आगे कहा, “मैंने याद किया कि वो मेरी क्लासमेट थी, हंसराज कॉलेज में हम साथ पढ़ते थे उसका इकनॉमिक ऑनर्स था कोर्स, मेरे साइड वाली क्लास में पढ़ती थी हिमांशी, मैं एक दम शॉक हो गया, ये क्या देखा मैंने? हिमांशी और मैं साथ में पढ़े हैं, 2018 में आखिरी बार बात हुई थी हमारी। गुड़गांव की ही है, मेरे शहर की, हम लोग मेट्रो से जाया करते थे साथ में, इतना एन्जॉय करते थे।”

एल्विश ने आगे कहा, “मेरे पास हालांकि उसका नंबर था, पर मैंने उसे कॉल नहीं किया, क्योंकि हालत ऐसी नहीं होगी किसी की कि कोई उठाकर फोन पर बताए बात करे, मैं अपनी कॉलेज की एक दोस्त को कॉल किया, दिपांशी, जैसे  ही मैंने उसे फोन किया और बोला कि मैं एल्विश बात कर रहा हूं, एक दम उसके मुंह से निकला ‘हां हिमांशी है’। मैं बता नहीं सकता उस वक्त मैं कैसा महसूस कर रहा था, जब उसने बोला हिमांशी है।”

एल्विश ने बताया कि उनकी दोस्त ने उन्हें बताया कि हिमांशी से क्या बात हुई और क्या हुआ था। एल्विश ने कहा कि बहुत सारे लोग जो ये कह रहे हैं कि धर्म पूछा नहीं, तुम लोग हिंदू मुस्लिम कर रहे हो। जब उन्होंने पूछा कि क्या सच में ऐसा हुआ था तो उनकी दोस्त ने सब बताया।

एल्विश ने कहा, “उसने बताया कि उसने 30 बार फोन किया उसको और 31वीं बार उसने उठाया और दिपांशी ने उससे पूछा कि तुम कश्मीर में हो तो वो जोर-जोर से रोने लगी। अब तो कंफर्म हो गया। उसने पूछा कि हिमांशी क्या हुआ तो जो ये लोग आ रहे हैं ना प्रोपेगेंडा चलाने वाले उसमें एक और भी मरा है जो.. धर्म पूछकर मारते तो… हिमांशी ने सब बताया कि उन्होंने धर्म पूछा, ऐसे-ऐसे सारी चीजें हुईं। जो धर्म पूछकर मारने वाली बात है वो बिल्कुल सही बात है।”

एल्विश ने आगे कहा कि ट्विटर पर जो चल रहा है मोदी जी की गलती थी या प्रोपेगेंडा है। अभी तो पॉलिटिक्स छोड़ दो, किसी के घर से लड़का चला गया किसी का कोई चला गया, हमारे देशवासी मर गए। इसमें भी पॉलिटिक्स खेली जा रही है, इंसानियत मर गई है, ये गलत है।

आपको बता दें कि पहलगाम हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा समेत कई स्टार्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और अब मुकेश खन्ना ने भी इस पर रिएक्ट किया है, उन्होंने क्या कहा उसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…