प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शुक्रवार को साल 2010 में आई अपनी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ के पार्ट टू की घोषणा की है। फिल्म का पहला पार्ट प्यार और धोखे को लेकर थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर जिस पोस्टर के साथ एकता ने घोषणा की है, उसे देखकर लग रहा है कि दूसरा पार्ट अलग होने वाला है। ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का पोस्टर हिंट देता है कि फिल्म सोशल मीडिया की लत को लेकर होने वाला है। एकता ने अपने कैप्शन में सोशल मीडिया वैलिडेशन के प्रति लोगों के प्यार के बारे में भी बताया है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

एकता कपूर ने पोस्टर के साथ ये भी बताया कि फिल्म साल 2024 में 16 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म के इस दूसरे पार्ट को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है। पोस्टर में एक आदमी को पैसों के साथ फेसबुक लाइक्स खरीदते हुए दिखाया गया है। एकता ने कैप्शन में लिखा,”जब आपको लाइक और रीपोस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट की जरूरत किसे है?” कैमरे के जमाने के प्यार से लेकर इंटरनेट के जमाने के प्यार तक। वैलेंटाइन 2024 वीक के खत्म होने तक ‘लव, सेक्स और धोख रिलीज हो रही है।

‘लव सेक्स और धोखा’ के पहले पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसे रिलीज पर इसे रिव्यू मिले थे। ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने किया है। कलाकारों का विवरण अभी तक सामने नहीं आया है।

इस फिल्म के साथ होगी LSD 2 की टक्कर

बता दें कि सुधा कोंगरा के डायरेक्शन में बन रही अक्षय कुमार की नई फिल्म भी 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। ऐसे में एकता कपूर की LSD 2 और अक्षय की फिल्म के बीच टक्कर होनी तय है।