हर कोई इस लाजवाब फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखना चाहता है। भारत में भी इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन लगातार घटता जा रहा है। प्रदर्शन के चार दिन बाद यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। बाक्स आफिस रिपोर्ट के अनुसार सोमवार 19 दिसंबर 2022 को अवतार 2 ने भारत में कुल 18.5 करोड़ की कमाई की है, वहीं विश्वव्यापी फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
इससे पहले शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई को मिलाकर फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 3500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। 16 दिसंबर को रिलीज हुई अवतार 2 ने टिकट खिड़की पर 41 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद पहले शनिवार को फिल्म की कमाई 42 करोड़ रही, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 46 करोड़ पहुंच गया। इसके साथ ही अवतार 2 ने पहले सप्लाह में 129 करोड़ का कारोबार किया था।
मैं अभी भी मंत्रमुग्ध
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पिछले दिनों जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 को स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा था। अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘कल रात अवतार- द वे आफ वाटर को देखा। ओह बाय !! इसके लिए बेहद शानदार शब्द है। मैं अभी भी मंत्रमुग्ध हूं। हम आपके अपने जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहते हैं, जेम्स कैमरून, आप खूब जीयें।
असली पठान</strong>
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टार फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद जारी है। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके भी ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिलहाल केआरके ने शाहरुख खान के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने शाहरुख खान की कही बात को अपने ट्वीट में लिखा कि शाहरुख खान खुद को असली पठान साबित कर कर रहे हैं।