मनोज बाजपेई और शाहरुख खान कॉलेज के दिनों से ही काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने दिल्ली के थियेटर में साथ काम भी किया था। बैरी जॉन थियेटर ग्रुप में दोनों ने अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। शाहरुख और मनोज बाजपेई में इतनी अच्छी दोस्ती थी कि दोनों बीड़ी सिगरेट आदि शेयर करते थे। मनोज बाजपेई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि शाहरुख उन दिनों भी लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय थे।

मनोज बाजपेई ने यह भी बताया कि उनके कॉलेज ग्रुप में शाहरुख खान अकेले ऐसे व्यक्ति थे जिनके पास उस ज़माने में भी मारुति वैन थी। मनोज बाजपेई ने बताया, ‘शाहरुख एकमात्र व्यक्ति थे जो मारुति वैन में आते थे। मुझे याद है उनके पास लाल रंग की एक मारुति वैन थी। वही थे जो मुझे पहली बार डिस्कोथेक में ले गए थे। तब हम बहुत छोटे थे, अपनी अपनी किशोरावस्था से बाहर निकले थे।’

उन्होंने आगे बताया, ‘हम दोनों बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप में भी साथ जाते थे। बीड़ी सिगरेट जो भी हम खरीद पाते थे, उसे शेयर किया करते थे। शाहरुख हमेशा ही चार्मिंग थे और लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर थे।’

 

मनोज बाजपेई ने और इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों बचपन के दोस्त हैं और वो उनके साथ काम करने का मौका ढूंढते हैं ताकि उनके साथ अधिक वक्त बिता पाए। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘शाहरुख मेरा दिल्ली का दोस्त है, हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं। लेकिन अब हमारी ज़िंदगी बिलकुल अलग हो गई है जिस कारण हम दोनों मिल नहीं पाते हैं। वीर जारा में हम दोनों ने साथ काम किया और आगे भी मैं उसके साथ फिल्म करना चाहूंगा ताकि साथ में वक्त बिताने का मौका मिले।’

 

मनोज बाजपेई ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी बहुत नाम कमाया है। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन से तो उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। हाल ही में इस वेब सीरीज के सीज़न 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया जो दर्शकों को काफी पसंद आया है। 4 जून को रिलीज हो रही इस वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।