Dunki vs Salaar Advance Booking Box Office Collection Day 1: साल 2023 खत्म होने को है, इसी के साथ इस साल की दो सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। गुरुवार, 21 दिसंबर को शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज हो रही है। मुंबई में सुबह 5:55 बजे से शोज रखे गए हैं, जबकि शुक्रवार, 22 दिसंबर को प्रभास की ‘सालार’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दोनों ही फिल्‍मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ही सुपरस्टार अपनी फिल्मों को सुपरहिट बनाने के लिए पूरी दम लगा रहे हैं। एक तरफ जहां शाहरुख खान पर ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद ‘डंकी’ को ब्लॉकबस्टर बनाने का प्रेशर है तो वहीं लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद प्रभास को एक सुपरहिट की तलाश है।

दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने के लिए तैयार नजर आ रही है। ‘डंकी’ और ‘सालार’ के बीच एडवांस बुकिंग में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। एडवांस बुकिंग में अब तक ये फिल्में करोड़ों का कलेक्शन कर चुकी है। जहां अभी तक शाहरुख खान की फिल्म ‘सालार’ से एडवांस बुकिंग में आगे चल रही थी तो वहीं अब प्रभास की फिल्म ने ‘डंकी’ को मात दे दी है।

‘सालार’ ने ‘डंकी’ को किया पीछे

भारतीय बॉक्स ऑफिस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट ‘Sacnilk’ ने जानकारी दी है कि ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग से 12.67 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने 6439 शोज के लिए 5,77,406 टिकट बिक चुके हैं। वहीं शाहरुख खान की ‘डंकी’ के 12608 शोज के लिए 3,60,508 टिकट बिके हैं। जिससे एडवांस बुकिंग में फिल्म की कमाई  10.26 रुपये हो गई है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ को भले ही शोज ज्यादा मिले हो, लेकिन ‘सालार’ को देखने वालों की संख्या ज्यादा है। प्रभास की ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ रुपए की अधिक कमाई कर शाहरुख की ‘डंकी’ को पीछे कर दिया है।

साउथ में ‘सालार’ की दीवानगी

तेलुगु बेल्ड में प्रभास की ‘सालार’ को लेकर एक अलग एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म के तेलुगु वर्जन के लिए अब तक 3,82,617 टिकट बिके हैं, जिससे 8.78 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में हिंदी में 1.74 करोड़, मलयालम में  फिल्म के 978 शोज के लिए 8,72,77 टिकट बिके हैं, जिससे 1.2 करोड़ का कलेक्शन हुआ है।

‘डंकी’ के महाराष्ट्र में बिके कितने टिकट

‘डंकी’ को महाराष्ट्र में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने वहां ओपनिंग डे के लिए 1.81 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा फिल्म ने दिल्ली में 1.55 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 1.22 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डंकी’ की टीम सालार के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती, उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स से कहा है कि अगर उन्हें सारे 4 शोज थिएटर में नहीं मिल सकते, तो उन्हें एक भी शोज नहीं चाहिए।