Dunki Movie Review, Rating and Release Updates: ‘पठान’ और जवान के बाद किंग खान की ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। 2023 की शुरुआत में ‘पठान’ ने जो तूफानी कमाई की। इसके बाद ‘जवान’ के साथ एक्टर ने फैंस को बड़ी सौगात दी है। वहीं अब डंकी रिलीज हो गई है। जिस तरह से एडवांस बुकिंग आंकड़े हैं और फिल्म को लेकर हाईप है, उसे देख कहा जा सकता है कि ‘डंकी’ पर भी करोड़ों की बारिश होने वाली है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने सब लाजवाब हैं। टीजर, ट्रेलर और उसके बाद फिल्म के बेहतरीन गानों ने शाहरुख के फैंस का क्रेज दोगुना कर दिया। ये ही कारण है कि रिलीज से पहले ही शाहरुख की फिल्म ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी जबरदस्त है। फिल्म को ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म की ड्यूरेशन 161 मिनट है। फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया है।
Dunki Movie Review: Watch Here
कोलकाता शहर में भी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एक्टर के फैंस ने शहर में फिल्म का एक बड़ा से पोस्टर का होर्डिंग लगाया गया है। उसे माला पहनाई है।
बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर ने शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' देखी है। उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
शाहरुख खान की डंकी आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। किंग खान लगातार अपने फैंस से फैंस से गुजारिश कर रहे हैं कि सभी अपनी-अपनी टिकट्स बुक करें और जाकर डंकी देखें। इसी बीच किंग खान का एक ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने 'डंकी' पर ट्वीट किया है:आज 'डंकी' डे है। बड़े पर्दे की बड़ी पिक्चर!
किंग खान के एक फैन ने डंकी को 5 में से 7 स्टार दिए हैं। इसी के साथ उसने शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा का भगवान बताया है।

अहमदाबाद में शाहरुख खान के फैंस ढोल, आतिशबाजी और रंगों के साथ डंकी की रिलीज का जश्न मना रहे हैं।
कमल हासन ने डंकी की रिलीज पर एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा कि 'डंकी के बारे में बेहतरीन रिव्यू सुन रहा हूं. आपकी बहेद सफलता की कामना करता हूं. मुझे लगता है एक और 1000 करोड़ लोड हो रही है।' एक्टर के पोस्ट पर शाहरुख खान ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर। मैं आपसे सीख रहा हूं और अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश कर रहा हूं। आपको प्यार और खुशी।
सुबह से ही थिएटर में शाहरुख खान की 'डंकी' के लिए दर्शकों की भारी भीड़ है। जो लोग ये फिल्म देखकर आ रहे हैं वह अपने रिव्यू दे रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म देखकर भावुक हो गए हैं और कुछ कह नहीं पा रहे हैं। इससे ये पता चलता है कि फिल्म की कहानी भावुक कर देने वाली है।
शाहरुख खान की इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने 4 स्टार रेटिंग दी है। उन्होंने फिल्म को हैट्रिक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ये फिल्म न केवल शाहरुख खान के फैंस के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी है जो किंग खान को बेवजह नफरत करते हैं। शाहरुख खान वापस आ गए हैं।

शाहरुख खान की इस फिल्म को बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। ट्विटर पर फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि 'डंकी' को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए। शाहरुख खान अपने हार्डी के किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करते हैं। ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। राजकुमार हिरानी ने मास्टरपीस बनाई है।
Dunki Movie Release Live: सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए अलग-अलग रिव्यू आ रहे हैं, ज्यादातर फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए किंग खान की फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। उसका कहना है कि ये फिल्म दर्शक को बांधकर रखने वाली है, फिल्म कब खत्म हुई पता ही नहीं चला।
फिल्म 'डंकी' का फर्स्ट हाफ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू दे रहे हैं।
शाहरुख खान की फिल्म को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बेस्ट फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि वह इसे दो बार देख चुके हैं।
फिल्म का क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली की सड़कों पर भी फैंस शाहरुख खान की फिल्म के बड़े-बड़े पोस्टर लेकर निकले। देखें वीडियो
फैंस शाहरुख खान को भारत का मेगास्टार बताया है। सोशल मीडिया पर फैन ने कहा है कि किंग खान सबसे बड़े मेगास्टार हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने 'डंकी' को राज कुमार हिरानी की बेस्ट फिल्म बताई है।
'डंकी' को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग शाहरुख खान की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो इसे बोरिंग भी बत रहे हैं। एक फैन ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है।
सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो शेयर कर राज कुमार हिरानी को धन्यवाद बोला है।
दिल्ली में फिल्म को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। सड़कों पर फैंस फिल्म के पोस्टर लेकर निकले हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म के कई वीडियो शेयर किए हैं। इसके साथ ही थिएटर के वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि फिल्म हाउसफुल जा रही है।
शाहरुख खान की ये फिल्म रिलीज के साथ ही दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ लगी है। फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकले लोगों ने इसे बेहतरीन फिल्म बताया है।
किंग खान की फिल्म देखने पहुंचे लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उनकी कोई टक्कर नहीं है।
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की 'डंकी' को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि अन्य स्टार्स त्योहारों पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म अपने आप में ही त्योहार है।